गोरखपुर: कांग्रेस के दो प्रदेश पदाधिकारियों ने योगी सरकार पर दलितों के उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाया है. मंगलवार को गोरखपुर पहुंचे पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह और कांग्रेस के दलित सेल के प्रदेश महामंत्री अमित सिंह गौतम ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि योगी सरकार में दलितों की हत्या और उनके साथ बलात्कार जैसी घटना घट रही हैं, लेकिन न्याय नहीं मिल रहा.
उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस पार्टी के दलित सेल के प्रदेश अध्यक्ष आलोक प्रसाद ने दलितों के हित में आवाज बुलंद करना शुरू किया, तो उनके खिलाफ फर्जी मुकदमे लादकर उन्हें जेल भेज दिया गया. दोनों नेताओं ने कहा कि अगर उनके नेता की रिहाई जल्द नहीं होती है, तो कांग्रेस पार्टी 26 नवंबर से प्रत्येक जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करेगी. फिर भी सुनवाई नहीं हुई तो राजधानी लखनऊ में विधानसभा का भी घेराव किया जाएगा.
पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी ने प्रदेश की योगी और केंद्र की मोदी सरकार को जमकर निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि योगी सरकार में प्रदेश का नौजवान बेरोजगारी का शिकार हो गया है. महंगाई चरम पर पहुंच गई है. मध्यम वर्गीय परिवार का जीना हराम हो गया है, जबकि बीजेपी की सरकार अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के हित की चिंता करना और उनके दुख दूर करने का ढोल पीटती है, जो पूरी तरह झूठा है.