उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: कांग्रेस की न्याय यात्रा, जन-जन को पहुंचाएगी 'गरीबी पर वार 72 हजार' का संदेश - nyay yatra

गोरखपुर से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने अपनी न्याय यात्रा नामक योजना की शुरूआत की है. न्याय रथ शहर, गांव हर जगह जाकर कांग्रेस के 'गरीबी पर वार 72 हजार' का संदेश पहुंचाएगा.

न्याय यात्रा में शामिल कांग्रेसी

By

Published : May 5, 2019, 1:14 PM IST

गोरखपुर : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की 'न्याय योजना' के संदर्भित न्याय यात्रा की शुरुआत गोरखपुर के टाउन हॉल स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष किया गया. इस यात्रा को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव व पूर्वी उप्र के सह प्रभारी सचिन नायक व गोरखपुर लोकसभा प्रभारी शिशुपाल पुरोहित ने झंडी दिखाकर रवाना किया.

गोरखपुर: न्याय यात्रा से जन-जन को पहुंचाया जा रहा संदेश
  • जन-जन तक 'गरीबी पर वार 72 हजार' का संदेश पहुंचाने को रवाना की गई न्याय यात्रा.
  • अपने मेनिफेस्टो के आधार पर कांग्रेस कर रही हैं कार्य.
  • कांग्रेस ने हमेशा विकेंद्रीकरण में विश्वास रखकर कार्य करने का काम किया है.
  • न्याय यात्रा को रवाना करने के दौरान पार्टी के कई दिग्गज नेता रहे मौजूद.

ABOUT THE AUTHOR

...view details