उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर में कांग्रेस की गांधीगीरी, बीजेपी के कमल की टक्कर में उतारा लाल गुलाब

छठे चरण के बाद सातवें और आखिरी दौर के चुनाव प्रचार पर सबकी निगाहें टिक गई हैं. इस चरण में राज्य के 11 जिलों की 13 लोकसभा सीटों पर 19 मई को मतदान होना है. वाराणसी और गोरखपुर जैसी अहम सीटों पर भी इसी चरण में वोट डाले जाएंगे. कांग्रेस ने इन सीटों पर अपनी ताकत झोंक दी है. गोरखपुर सीट पर अपने लोकसभा उम्मीदवार मधूसूदन त्रिपाठी के प्रचार में कांग्रेस बीजेपी के कमल के फूल के जबाव में लाल गुलाब का इस्तेमाल कर रही है.

मधुसूदन त्रिपाठी के प्रचार में गुलाब इस्तेमाल कर रही कांग्रेस.

By

Published : May 11, 2019, 8:31 PM IST

गोरखपुर: कांग्रेस अपने प्रत्याशी मधूसूदन तिवारी की जीत के लिए पूरा जोर लगा रही है. पार्टी के स्टार प्रचारक उनके लिए समर्थन जुटा रहे हैं साथ ही स्थानीय स्तर पर भी मतदाताओं को अपने पाले में करने की कोशिश की जा रही है. इसके लिए लीक से हटकर प्रचार के तरीके भी अमल में लाए जा रहे हैं. ऐसे ही एक प्रयास के तहत स्थानीय कांग्रेसियों ने शनिवार को शहर के वोटरों को पार्टी घोषणापत्र और गुलाब का फूल देकर मधूसूदन तिवारी को जिताने की अपील की.

गुलाबों के सहारे गोरखपुर का रण जीतेंगे मधूसूदन त्रिपाठी !
गांधीगीरी से जीतेगें चुनाव का रण !
  • किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश शुक्ला व पूर्व महासचिव अनवर हुसैन के नेतृत्व में चलाया गया अभियान
  • चुनावी घोषणापत्र और गुलाब का फूल लेकर शास्त्री चौक पर एकत्रित हुए कांग्रेसी कार्यकर्ता
  • आम नागरिकों को लाल गुलाब देकर कांग्रेस को वोट करने की अपील.
  • दुकानदार, ठेले वाले, रिक्शा व ऑटो चालक, छात्र और राहगीरों को दिए गए लाल गुलाब
  • कांग्रेस के इस प्रयास को माना जा रहा है गांधीगीरी

हम नागरिकों से मधूसूदन त्रिपाठी के पक्ष मे मतदान करने की अपील कर रहे हैं. कांग्रेस पार्टी हमेशा से शांति, प्रेम और भाईचारे की राजनीति में विश्वास करती है इसीलिए मतदाताओं को कांग्रेस का घोषणापत्र और लाल गुलाब दिया जा रहा है. मधूसूदन तिवारी यहां बड़े अंतर से जीत दर्ज करेंगे.
- अखिलेश शुक्ला, प्रदेश अध्यक्ष- किसान कांग्रेस

गुलाब हमेशा से कमल पर भारी पड़ता है. लोग कमल की बजाय गुलाब को ज्याद तरजीह देते हैं. भाजपा का कमल नफरत का प्रतीक बन गया है. हम लोगों से प्यार और भाईचारे के तहत वोट मांग रहे हैं. लाल गुलाब और कांग्रेस का घोषणापत्र इसी प्रयास का हिस्सा है. हम एक हाथ से गुलाब से हम प्रेम का संदेश दे रहे हैं तो दूसरे हाथ से कांग्रेस का न्याय की गारंटी देने वाला घोषणापत्र से जनता को रूबरू कराया जा रहा है.
- अनवर हुसैन, पूर्व जिलामहासचिव

ABOUT THE AUTHOR

...view details