उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: ग्रामीणों ने रोक ली बारात तो दूल्हा पहुंचा पुलिस चौकी - गोरखपुर में बारातियों ने बारात रोक ली

गोरखपुर जिले के गुलरिहा थाना क्षेत्र में एक गांव से निकल रही बारात को दूसरे गांव के लोगों ने रोक लिया. इस दौरान दूसरे गांव के लोगों ने बारातियों के साथ मारपीट भी की.

पुलिस चौकी के बारह खड़ा दूल्हा.

By

Published : Jun 23, 2019, 5:44 AM IST

गोरखपुर: गुलरिहा थाना क्षेत्र में एक दुल्हा शादी रचाने ससुराल नहीं बल्कि पुलिस चौकी पहुंच गया. दरअसल गांव से बरात निकलते समय पड़ोसी गांव के लोगों ने पुराने विवाद को लेकर बरातियों को रोक लिया और विवाद से जुडे़ लोगों को चिन्हित कर मारपीट करने लगे.

देखें VIDEO

जानें क्या है दूल्हे का पुलिस चौकी पहुंचने का मामला

  • गुलरिहा थाना क्षेत्र के जंगल सखनी निवासी अवध नारायण के पुत्र राकेश की बारात बुधवार की देर शाम पड़ोसी गांव अबादी सखनी से होकर जा रही थी.
  • पड़ोसी गांव के लोगों ने पुराने विवाद को लेकर बरातियों को रोक लिया और उनसे मारपीट करने लगे.
  • इस दौरान दूल्हा राकेश पनी गाड़ी लेकर भटहट पुलिस चौकी पहुंच गया.
  • राकेश ने दारोगा सदानंद सिंह को पूरी घटना की जानकारी दी.
  • हालांकि कुछ समय बाद मामला शांत हो गया.
  • अबादी सखनी गांव के कुछ ग्रामीणों ने बारातियों को समझा-बुझाकर छोड़ दिया.
  • इसके बाद दूल्हा राकेश भी अपने सहयोगियों साथ विवाह रचाने ससुराल निकल पड़ा.

बताया जा रहा कि सखनी गांव के कुछ युवक मंगलवार को आरकेस्ट्रा देखने पड़ोसी गांव आबादी सबनी में गए थे. इस दौरान दोनों गांव के युवकों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. बुधवार देर शाम राकेश की बारात अबादी सखनी से होकर गुजर रही थी. बदले की भावना से पहले से ही घात लगाए बैठे गांव के कुछ लोगों ने बारातियों से मारपीट की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details