गोरखपुर: नागरिकता संशोधन कानून के लागू होने के बाद से गोरखपुर नगर निगम में जन्म-मृत्यु पंजीकरण कार्यालय पर जन्म प्रमाण पत्र (बर्थ सर्टिफिकेट) बनवाने वालों की होड़ सी मच गई है. कार्यालय पर बुजुर्गों से लेकर युवाओं तक की भीड़ उमड़ रही है. जहां पहले पूरे दिन में दो से चार आवेदन आते थे, अब वहीं 100 से ज्यादा आवेदन जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आ रहे हैं.
CAA के लागू होने के बाद से युवाओं से लेकर बुजुर्ग तक अपना और परिवार के लोगों का जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए नगर निगम के चक्कर काट रहे हैं. उनके मन में इस कदर इस कानून का भय बैठ गया है, कि वे चाहते हैं कि उनका जन्म पत्र जल्द से जल्द बन जाए. यही वजह है कि गोरखपुर के नगर निगम स्थित जन्म प्रमाण पत्र कार्यालय पर बुजुर्गों से लेकर युवाओं तक की लंबी लंबी लाइन देखने को मिल रही है.