गोरखपुर: जिले में अशफाक उल्ला खान प्राणी उद्यान के निर्माण कार्य में हो रही देरी को लेकर सीएम योगी ने नाराजगी व्यक्त की थी. इसका निर्माण कार्य 19 दिसंबर 2019 तक पूरा हो जाना था, लेकिन अभी तक इसका निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका है. मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को कड़े शब्दों में निर्देशित किया कि 30 अक्टूबर तक प्राणी उद्यान के कार्य को पूरा कर लिया जाए.
गोरखपुर: मंडलायुक्त ने प्राणी उद्यान का किया निरीक्षण, काम में तेजी लाने के निर्देश
गोरखपुर में मंडलायुक्त जयंत नारलीकर ने शहीद अशफाक उल्ला खान प्राणी उद्यान का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने प्राणी उद्यान के कर्मचारियों और कार्यदाई संस्था पर नाराजगी व्यक्त की.
सीएम के निर्देश के तहत मंडलायुक्त ने प्राणी उद्यान औचक निरीक्षण किया. उन्होंने वहां पर हो रहे निर्माण कार्य का जायजा लिया. साथ ही कार्यदाई संस्था को आगामी 20 सितंबर तक कार्य को पूरा कर सेंट्रल जू अथॉरिटी को सौंपने का निर्देश दिया, जिससे सेंट्रल जू अथॉरिटी के निरीक्षण के बाद इसे अति शीघ्र आम जनमानस के लिए खोल दिया जाए, जिसकी डेडलाइन 30 अक्टूबर को मुख्यमंत्री ने पहले ही तय कर दिया है.
मंडलायुक्त जयंत नारलीकर ने बताया कि पूर्वांचल वासियों के लिए सरकार की सबसे बड़ी सौगात के रूप में शहीद अशफाक उल्ला खान प्राणी उद्यान जल्द ही जनता को समर्पित कर दिया जाएगा. शासन के निर्देश पर निरीक्षण के दौरान कार्य की प्रगति देखकर संतुष्टि हुई. वहीं कार्यदाई संस्था और वन विभाग सहित अन्य विभागों को कार्य में तेजी लाने का सख्त निर्देश दिया गया है.