उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: क्वारंटाइन सेंटर का मंडलायुक्त ने किया निरीक्षण, दिए निर्देश - गोरखपुर मंडल

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में मंडलायुक्त ने उच्च अधिकारियों के साथ वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में बनाए जा रहे क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए.

वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में बना क्वारंटाइन सेंटर
वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में बना क्वारंटाइन सेंटर

By

Published : May 20, 2020, 11:50 AM IST

गोरखपुर: जिले में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन लगा हुआ है. इसी क्रम में मंडलायुक्त जयंत नारलीलकर ने जिले के उच्च अधिकारियों के साथ वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में बनाए गए वैकल्पिक 200 बेड के क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया. उन्होंने निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.

गोरखपुर मंडल में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. अभी तक मंडल में 44 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है. इनका इलाज बीआरडी मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है. वहीं संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर वैकल्पिक क्वारंटाइन सेंटर बनाने की तैयारी में लगा हुआ है.

वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में 200 बेड के वैकल्पिक क्वारंटाइन सेंटर का कार्य जोरों पर है, जिसका निरीक्षण मंडलायुक्त ने किया. इस वैकल्पिक क्वारंटाइन सेंटर में संक्रमितों का इलाज किया जाएगा. यही नहीं यहां पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को भोजन आदि की समुचित व्यवस्था भी की जा रही है.

मीडिया से बात करते हुए मंडलायुक्त जयंत नारलीलकर ने बताया कि मंडल में कोरोना के संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. प्रवासी मजदूर लगातार गोरखपुर मंडल में बड़ी संख्या में आ रहे हैं. ऐसे में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल सकता है. इसे देखते हुए क्वारंटाइन सेंटर बनाए जा रहे हैं.

मंडलायुक्त ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीम और जिले के उच्च अधिकारियों के साथ वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में बनाए जा रहे क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया गया. वहां मौजूद संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए.

ये भी पढ़ें-गोरखपुर: कांग्रेस ने की प्रवासी श्रमिकों की मदद करने की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details