गोरखपुर: शहर के गोलघर क्षेत्र में बिजली विभाग 19 और 20 जून व्यापक कॉम्बिंग अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान में मीटर रीडरों की मनमानी और उपभोक्ताओं की बढ़ती परेशानी का निवारण किया जाएगा. बिजली विभाग इस अभियान को अपने पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू करने जा रहा है.
गोरखपुर: मीटर रीडरों की मनमानी के खिलाफ बिजली विभाग का व्यापक कॉम्बिंग अभियान - गोरखपुर में मीटर रीडरों की मनमानी
मीटर रीडरों की मनमानी और ब्लैकमेल करने को लेकर प्रशासन ने व्यापक कॉम्बिंग अभियान चलाने का फैसला किया है. इस अभियान में मीटर रीडरों की मनमानी और उपभोक्ताओं की बढ़ती परेशानी का निवारण किया जाएगा.
बिजली विभाग का व्यापक कॉम्बिंग अभियान-
- मीटर रीडरों की मनमानी और ब्लैकमेल करने की आदत की वजह से बिलिंग का कार्य तीन-तीन महीने लटक जाता था.
- कई जगहों से बिलिंग सुधार और गड़बड़ियों की भी शिकायत मिल रही थी.
- लिहाजा विभाग को ऐसे विशेष अभियान को चलाने की जरूरत पड़ी है.
- अभियान से उपभोक्ताओं का ही लाभ होगा क्योंकि, जिनका बिल सही नहीं होगा वह मौके पर सही किया जाएगा.
- जो गलत पाए जाएंगे उनके खिलाफ कार्यवाही भी होगी.
- इसके साथ ही कम लोड वाले मीटरों को अधिक लोड देने की व्यवस्था भी तत्काल उपलब्ध कराई जाएगी.
- इस अभियान में विभाग की 14 टीमें लगाई गई हैं.
- बुधवार की सुबह यह अभियान गणेश चौराहे से होते हुए कई इलाकों से होकर गुजरेगा.
लाइन लॉस और विद्युत चोरी की समस्या से जूझ रहा विभाग पहले बड़े बकायेदारों और अधिक लोड वाले कंज्यूमर की शिकायत दूर करने के उद्देश्य से यह पायलट प्रोजेक्ट शुरू कर रहा है. 2 दिन के इस अभियान में विभाग अपने मनोनुकूल सफलता प्राप्त करता है, तो इस तरह के अभियान को वह कई चरणों में चला कर उपभोक्ताओं को जहां सहूलियत प्रदान करेगा. वहीं अपने बकाए की वसूली भी करेगा और बिजली की चोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी.