उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन, झंडा-बैनर लगाकर खुलेआम घूम रहीं गाड़ियां - लोकसभा चुनाव

आचार संहिता लगने के बाद जिला प्रशासन ने शहर के कई हिस्सों से बैनर, पोस्टर, होर्डिंग आदि का हटवाया है. लेकिन उन्हीं की नाक के नीचे तमाम गाड़ियां खुलेआम पार्टियों का झण्डा, बैनर लगाकर अपनी हनक को कायम रखे हुए हैं.

सड़कों पर लहरा रहे बैनर-पोस्टर

By

Published : Mar 14, 2019, 8:32 PM IST

गोरखपुर : देशभर में आचार संहिता लगे 72 घण्टे से ज्यादा हो गए हैं, लेकिन अभी भी सीएम सिटी में पूर्ण रूप से होर्डिंग्स को नहीं हटाया जा सका है. वहीं अभी भी सत्ताधारी दल के बैनर-पोस्टर सड़कों पर लहरा रहे हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में खुलेआम गाड़ियों पर झण्डा, बैनर देखा जा सकता है.

सड़कों पर लहरा रहे बैनर-पोस्टर

आचार संहिता लगने के बाद जिला प्रशासन ने शहरों के कई हिस्सों से बैनर, पोस्टर, होर्डिंग आदि को हटवाया है, लेकिन उन्हीं की नाक के नीचे तमाम ऐसी गाड़ियां खुलेआम पार्टियों का झण्डा, बैनर लगाकर अपनी हनक को कायम रखे हुए हैं. वहीं जिला प्रशासन ने इनकी रोकथाम के लिए तमाम टीमों को गठित कर दिया है.

सिटी मजिस्ट्रेट अजीत कुमार सिंह ने बताया कि माननीय भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार आचार संहिता लागू कर दी गयी है. जिला निर्वाचन अधिकारी, आरो व संबंधित अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी गई है. वहीं सर्विलांस टीम, स्टेटिक सर्विलांस टीम, वीडियो सर्विलांस टीम, फ्लाइंग स्क्वायड सबको फंक्शन कर दिया गया है. हम लोग पूरी कोशिश कर रहे हैं कि कोड ऑफ कंडक्ट का अनुपालन कराया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details