उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुरः सहजनवां CHC का CMO ने किया निरीक्षण, जिम्मेदारों को लगाई फटकार - गोरखपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मिली खामियां

गोरखपुर के सहजनवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का शनिवार को सीएमओ ने निरीक्षण किया. इस दौरान अस्पताल में मिली खामियों पर नाराजगी जाहिर की और उसे जल्द दूर करने के निर्देश दिए.

सहजनवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
सहजनवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

By

Published : Dec 29, 2019, 11:48 AM IST

गोरखपुर: सहजनवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शनिवार को सीएमओ नंदकुमार ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने लेबर रूम, ओटी रूम, औषधि कक्ष, महिला वार्ड, कंगारू वार्ड और शौचालय आदि जगहों का निरीक्षण किया.

निरीक्षण के दौरान लेबर रूम का दरवाजा खोलते ही टूट गया. इस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जाहिर की. साथ ही साफ-सफाई को और बेहतर करने के निर्देश दिए. सीएमओ ने मरीजों के लिए बेड और बढ़ाये जाने की बात कही, जिससे भर्ती मरीजों को कोई समस्या नहीं होगी.

सीएमओ ने किया निरीक्षण.

इसे भी पढ़ें- मंत्री सुरेश खन्ना ने चाइल्ड PGI का किया निरीक्षण, कहा- कमियां जल्द होंगी दूर

साथ ही उन्होंने अस्पताल परिसर में फैले गंदगी और जल निकासी की व्यवस्था दुरुस्त करने की बात कही. इस दौरान एडीशनल सीएमओ डॉ. एन.के. पांडेय, सतिश सिंह, डॉ. विवेक गुप्ता, डॉ के.एन बर्नवाल सहित आदि स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे.


ABOUT THE AUTHOR

...view details