गोरखपुर: सहजनवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शनिवार को सीएमओ नंदकुमार ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने लेबर रूम, ओटी रूम, औषधि कक्ष, महिला वार्ड, कंगारू वार्ड और शौचालय आदि जगहों का निरीक्षण किया.
निरीक्षण के दौरान लेबर रूम का दरवाजा खोलते ही टूट गया. इस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जाहिर की. साथ ही साफ-सफाई को और बेहतर करने के निर्देश दिए. सीएमओ ने मरीजों के लिए बेड और बढ़ाये जाने की बात कही, जिससे भर्ती मरीजों को कोई समस्या नहीं होगी.