गोरखपुर: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की तीसरी लहर से निपटने के लिए यूपी से सभी अस्पताल में हो रही तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में खुद ही मोर्चा संभाल लिया है. मिर्जापुर के दौरे के बाद दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां पर एम्स, जिला अस्पताल और बीआरडी मेडिकल कॉलेज में कोविड-19 की तीसरी लहर से निपटने की तैयारियों का जायजा लिया. साथ ही जेई, एईएस पर भी चर्चा की. वहीं कोविड-19 की रोकथाम को लेकर बीआरडी मेडिकल कॉलेज में मंडली समीक्षा बैठक की.
पीआईसीयू का किया निरीक्षण
सीएम योगी ने जिला चिकित्सालय के पीआईसीयू (पीडियाट्रिक आईसीयू वार्ड) का निरीक्षण किया. वार्ड में अत्याधुनिक सुख सुविधाओं से सुसज्जित 17 बेड का निरीक्षण कर उसे जल्द से जल्द क्रियाशील करने का निर्देश दिया है. वहीं जिला चिकित्सालय में बन रहे ऑक्सीजन प्लांट के संबंध में भी उन्होंने जिला चिकित्सालय के एसआईसी डॉ. अभय चंद्र श्रीवास्तव से जानकारी प्राप्त की. इस ऑक्सीजन प्लांट से जहां जिला चिकित्सालय ऑक्सीजन की समस्या से निजात पाएगा. वहीं यहां से ऑक्सीजन के सिलेंडरों को भरकर जिला महिला चिकित्सालय व अन्य अस्पतालों में भी भेजा जा सकेगा.
बीआरडी मेडिकल कॉलेज में की बैठक
इसके बाद सीएम योगी बीआरडी मेडिकल कॉलेज पहुंचे. यहां पर उन्होंने जिला प्रशासन बीआरडी मेडिकल कॉलेज और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ वर्चुअल के माध्यम से मंडलीय समीक्षा बैठक की. वहीं कोविड-19 और पोस्ट कोविड से निपटने की तैयारियों को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ चर्चा भी की. बीआरडी मेडिकल कॉलेज में इंसेफेलाइटिस वार्ड और बच्चों के लिए बने अन्य वार्डों का भी निरीक्षण कर इंतजाम को गहनता से परखा. साथ ही जेई, एईएस की रोकथाम को लेकर बीआरडी मेडिकल कॉलेज द्वारा किए जा रहे कार्यों के संबंध में जानकारी प्राप्त की.