गोरखपुर: प्रदेश के मुख्यमंत्री और गोरक्ष पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने मकर संक्रांति के पावन पर्व पर गुरुवार की सुबह चार बजे बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाया.उन्होंने सुबह सबसे पहले बाबा गोरखनाथ मंदिर में प्रवेश करने के साथ अपने पुरोहितों की मौजूदगी में बाबा की पूजा-अर्चना किया. इसके बाद उन्होंने बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाया. खिचड़ी चढ़ाने के बाद उन्होंने पुरोहित से तिलक भी लगवाया. योगी के खिचड़ी चढ़ाने के बाद गोरखनाथ मंदिर में बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाने की परंपरा की शुरुआत हो गई. योगी के बाद नेपाल नरेश की भी खिचड़ी यहां चढ़ाई गई.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में खिचड़ी चढ़ाने के साथ ही पूजा अर्चना भी की. वर्षों से चली आ रही है परंपरा बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाने की अनादि काल से चली आ रही इस परंपरा का गोरक्षपीठाधीश्वर के रूप में योगी ने पालन किया. वह ब्रह्म मुहूर्त में उठकर इसे पूर्णता प्रदान किए. इसके बाद योगी ने मंदिर परिसर के भ्रमण पर निकल कर व्यवस्था का जायजा भी लिया. वह अपने गुरु महंत अवेद्यनाथ और दिग्विजयनाथ की प्रतिमा पर भी पूजा-अर्चना के साथ खिचड़ी चढ़ाए. खिचड़ी में चावल, दाल समेत सभी प्रकार सब्जियों को भी चढ़ाया. खिचड़ी के अवसर पर उन्होंने लोगों से अपील किया कि कोविड के नियमों का पालन करते हुए इस परंपरा से लोग जुड़ें. दो गज की दूरी और मास्क है जरूरी के नियमों का पालन जरूर करें. सीएम योगी ने सबसे पहले बाबा गोरखनाथ मंदिर में प्रवेश करने के साथ अपने पुरोहितों की मौजूदगी में बाबा की पूजा-अर्चना किया. गोरक्षपीठाधीश्वर के रूप में योगी आदित्यनाथ जहां इस पूजा अर्चना में शामिल हुए, वहीं मुख्यमंत्री का प्रोटोकाल जिले के अधिकारियों को भी इस सर्द रात में गोरखनाथ मंदिर परिसर में रहने को मजबूर किया. पूरी सुरक्षा व्यवस्था के बीच योगी ने बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाई और प्रदेश वासियों को इसकी शुभकामना भी दिया. उन्होंने कहा कि आज के बाद सभी प्रकार के शुभ कार्यों की शुरुआत भी हो जाएगी. सूर्य उपासना का यह महापर्व लोगों के जीवन में खुशहाली लाएगा और कोविड-19 की महामारी से भी निजात दिलाएगा. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मकर संक्रांति के मौके पर बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाकर पूजा अर्चना की.