उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी ने अपने दोस्त को फोन पर दी ईद की मुबारकबाद, बरसों पुरानी है दोस्ती - eid ul fitr

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फोन पर अपने दोस्त को ईद की मुबारकबाद दी. उन्होंने अपने दोस्त चौधरी कैफुलवरा को फोन कर शुभकामनाएं दीं. वहीं चौधरी कैफुलवरा ने भी लोगों से घरों में रहकर ईद मनाने की अपील की.

गोरखपुर
सीएम योगी ने दी ईद की बधाई

By

Published : May 25, 2020, 4:18 PM IST

गोरखपुर: ईद की पूर्व संध्या पर जब चौधरी कैफुलवरा रमजान के आखिरी इफ्तार की तैयारियां कर रहे थे. वह जोहर की नमाज से फारिग ही हुए थे, तभी सीएम योगी ने फोन कर उन्हें ईद की मुबारकबाद दी. बता दें कि योगी आदित्यनाथ और चौधरी कैफुलवरा की दोस्ती बरसों पुरानी है.

ईद का मौका और प्रदेश और देश के मुश्किल हालात के बीच सूबे की जिम्मेदारी सम्भाले सीएम योगी अपने दोस्त को नहीं भूले और उन्हें फोन कर ईद की मुबारकबाद दी. फोन पर हुई बातचीत के दौरान सीएम योगी ने चौधरी कैफुलवरा की खैरियत जानी. चौधरी साहब ने भी अपने दोस्त योगी को ईद की मुबारकबाद दी.

बहरहाल जब सीएम योगी से हुई बातचीत के बारे में चौधरी साहब से जानने की कोशिश की गई, तो उन्होंने पूरी बात विस्तार से बताई. साथ ही उन्होंने मुस्लिम समुदाय से अपील की कि वह धर्मगुरुओं की बातों का सम्मान करते हुए ईद की नमाज अपने घरों पर अदा करें और मुल्क में अमन चैन कायम होने की दुआ करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details