गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को गोरखपुर पहुंच रहे हैं. मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी प्रोटोकॉल के अनुसार योगी आदित्यनाथ का गोरखपुर में सुबह 11:30 पर आगमन होगा. इसके बाद वे शहर के राजकीय जुबली इंटर कॉलेज में विभिन्न महत्वपूर्ण परिजनों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे, जिसके बाद वे एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
कार्यक्रम के बाद सीएम योगी 1:25 बजे गोरखनाथ मंदिर के लिए रवाना हो जाएंगे, जहां वे रात्रि विश्राम करेंगे. इस दौरान मकर संक्रांति के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर में आयोजित होने वाले खिचड़ी मेले से संबंधित की जा रही तैयारियों का जायजा भी लेंगे. साथ ही मंदिर पहुंचने वाले लोगों से भी मुलाकात करेंगे.