उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दो दिवसीय दौरे पर आज गोरखपुर पहुंच रहे सीएम योगी - gorakhpur new

दो दिवसीय दौरे पर आज सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर पहुंच रहे हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय बनारस दौरा खत्म कर गोरखपुर का रुख कर रहे हैं. इस दौरान वे कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. साथ ही कई महत्वपूर्ण परिजनों का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे.

gorakhpur etv bharat
सीएम योगी आदित्यानाथ.

By

Published : Dec 28, 2019, 5:25 AM IST

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को गोरखपुर पहुंच रहे हैं. मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी प्रोटोकॉल के अनुसार योगी आदित्यनाथ का गोरखपुर में सुबह 11:30 पर आगमन होगा. इसके बाद वे शहर के राजकीय जुबली इंटर कॉलेज में विभिन्न महत्वपूर्ण परिजनों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे, जिसके बाद वे एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

कार्यक्रम के बाद सीएम योगी 1:25 बजे गोरखनाथ मंदिर के लिए रवाना हो जाएंगे, जहां वे रात्रि विश्राम करेंगे. इस दौरान मकर संक्रांति के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर में आयोजित होने वाले खिचड़ी मेले से संबंधित की जा रही तैयारियों का जायजा भी लेंगे. साथ ही मंदिर पहुंचने वाले लोगों से भी मुलाकात करेंगे.

पढ़ें:...तो अब मॉडर्न तरीके से पंक्चर बनाना सिखाएगी सरकार

मुख्यमंत्री योगी आदिनाथ को रविवार को दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में नाबार्ड द्वारा आयोजित किसान सम्मान समारोह और किसानों के राज्य स्तरीय सम्मेलन में भाग लेना है. ये कार्यक्रम दीक्षा भवन में आयोजित होगा. इसके इसके बाद सीएम राजधानी लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details