उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी दो दिवसीय दौरे पर आज पहुंचेंगे गोरखपुर, करेंगे विकास कार्यों की समीक्षा - उत्तर प्रदेश समाचार

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को गोरखपुर पहुंच रहे हैं. सीएम योगी यहां विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे. यहीं नहीं वह कान्हा उपवन के लोकार्पण समारोह में भी सम्मिलित होंगे.

सीएम योगी आज गोरखपुर पहुंच रहे हैं.

By

Published : Jul 6, 2019, 10:21 AM IST

गोरखपुर:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार से दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंच रहे हैं. उनका गोरखपुर आगमन दिन के करीब 3:40 बजे होगा और वह 4 बजे से 4:40 बजे तक कान्हा उपवन के लोकार्पण समारोह में सम्मिलित होंगे. इसके बाद 4:50 से 5:10 तक राप्ती नदी तट पर निर्माणाधीन घाट का निरीक्षण करेंगे और अधिकारियों से फीडबैक लेने के बाद रात्रि विश्राम के लिए गोरखनाथ मंदिर प्रस्थान करेंगे.

सीएम योगी आज गोरखपुर में (फाइल वीडियो).


मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

  • 7 जुलाई दिन रविवार अपने दौरे के दूसरे दिन मुख्यमंत्री गोरखनाथ मंदिर परिसर में जनता दरबार में समस्याएं सुनेंगे.
  • इसके बाद 10:35 बजे से वह कुशीनगर के लिए प्रस्थान करेंगे.
  • वे कलेक्ट्रेट सभागार में गोरखपुर जिले को छोड़कर गोरखपुर मंडल के बाकी तीन जिलों की मंडली समीक्षा बैठक करेंगे.

8 जुलाई को गोरखपुर से होंगे प्रस्थान

  • समीक्षा के बाद 3:30 बजे गोरखनाथ मंदिर वापस लौट आएंगे.
  • मुख्यमंत्री का इसके बाद का समय आरक्षित है और इस बीच का कोई कार्यक्रम तय नहीं है.
  • सोमवार को मुख्यमंत्री गोरखपुर से प्रस्थान कर जाएंगे. अयोध्या जाने के क्रम में 10 बजे उनकी गोरखपुर से रवानगी हो जाएगी.
  • मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर गोरखपुर जिला ही नहीं मंडल का पूरा प्रशासन अलर्ट है.
  • सभी विभागों ने अपन लेखा-जोखा ठीक करना शुरू कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details