गोरखपुरः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार से दो दिवसीय गोरखपुर दौरे पर पहुंच रहे हैं. इसके लिए शासन ने प्रोटोकॉल जारी कर दिया है. जारी हुए प्रोटोकॉल के अनुसार सीएम योगी आदित्यनाथ 10:05 बजे जिले की सहजनवा तहसील के ग्राम बसिया में निजी संस्था द्वारा प्राथमिक स्कूल के हाईटेक बनाए गए भवन का लोकार्पण करेंगे. इसके बाद वह 12:00 बजे से 2:00 बजे तक शहर में स्थित मानसरोवर मंदिर में मूर्तियों के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होंगे.
सीएम योगी का गोरखपुर दौरा. सीएम योगी का 2:15 से 3:45 बजे तक का समय गोरखनाथ मंदिर में आरक्षित किया है. इसके बाद वह 4:00 बजे से 5:00 बजे तक मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में विभिन्न परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होंगे. दौरे के दूसरे दिन 21 फरवरी को योगी आदित्यनाथ भरोहिया स्थित पीतेश्वर नाथ मंदिर में शिवरात्रि के अवसर पर शिवलिंग पर जलाभिषेक करेंगे.
अधिकारियों ने लिया तैयारियों का जायजा. इसे भी पढ़ें-आंखों में नहीं है रोशनी, समाज में जला रहे शिक्षा की अलख
हालांकि यह आधिकारिक कार्यक्रमों में शामिल नहीं है, लेकिन सीएम योगी यहां जल चढ़ाने पहुंचेंगे. इसके बाद वह 11:00 से 12:00 बजे तक सरस्वती विद्या मंदिर पब्लिक स्कूल मनीराम के नवनिर्मित स्मृति सभागार का लोकार्पण करने पहुंचेंगे. इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर लौट आएंगे. सीएम का आगे का कार्यक्रम आरक्षित रहेगा.
मुख्यमंत्री के इन कार्यक्रमों को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. जिलाधिकारी समेत सभी उच्च अधिकारी विभिन्न कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण कर व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने में लगे हैं. तैयारियों का निरीक्षण जिलाधिकारी के विजेंद्र पांडेय ने जिले के आला अधिकारियों के साथ विभिन्न कार्यक्रम स्थलों और हैलीपैड स्थलों पर जाकर किया. वहीं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.
इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. सुनील कुमार गुप्ता, सीडीओ हर्षिता माथुर, पुलिस अधीक्षक नगर डॉक्टर कौस्तुभ, पुलिस अधीक्षक उत्तरी अरविंद कुमार पांडे सहित जिले के अन्य आला अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.