गोरखपुर:विजयादशमी के दिन प्रदेश के मुख्यमंत्री और गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के रामलीला मैदान में वर्षों से आयोजित होने वाली रामलीला में शिरकत करेंगे. योगी आदित्यनाथ रथ पर सवार होकर भगवान श्रीराम का तिलक करने के लिए गोरखपुर के रामलीला मैदान जाएंगें. इस बात की जानकारी गोरखनाथ मंदिर के सचिव द्वारिका तिवारी और मीडिया प्रभारी विनय गौतम ने संयुक्त रूप से दी है.
गोरखपुर: सादगी से मनाई जाएगी रामलीला, सीएम योगी करेंगे श्री राम का तिलक
गोरखपुर के रामलीला मैदान में वर्षों से आयोजित होने वाली रामलीला में मुख्यमंत्री और गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ शिरकत करेंगे. इसकी जानकारी गोरखनाथ मंदिर के सचिव द्वारिका तिवारी ने दी. योगी आदित्यनाथ रथ पर सवार होकर रामलीला मैदान में आयोजित भगवान श्रीराम के तिलकोत्सव कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नवमी के दिन दोपहर 12:00 बजे कुंवारी कन्याओं को और एक बटुक भैरव का पूजन और भोज कराएंगे. इससे पहले सुबह 9:00 बजे श्रीनाथजी और देवी ग्रहों का वह पूजन भी करेंगे. इसके बाद दोपहर 1:00 से 3:00 तक तिलकोत्सव का भी आयोजन होगा. मंदिर के मीडिया प्रभारी विनय गौतम ने बताया कि कार्यक्रम में सीमित लोग शामिल होंगे और सभी कार्यक्रमों का सजीव प्रसारण मंदिर के फेसबुक पेज और यू ट्यूब पर लाइव देखा जा सकेगा.
वहीं मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर मंदिर सचिव द्वारिका तिवारी ने बताया कि विजयादशमी के दिन मुख्यमंत्री शाम 4:00 बजे गोरखनाथ मंदिर से गोरक्षनाथ का आशीर्वाद लेकर परंपरागत विजय शोभायात्रा में शामिल होंगे. जिसमें फिजिकल डिस्टेंसिंग के पालन के साथ उनका रथ निकलेगा, जो मानसरोवर रामलीला मैदान के लिए जाएगा. जहां पर गोरक्ष पीठाधीश्वर के रूप में मुख्यमंत्री भगवान राम के तिलक की परंपरा को पूरी करेंगे और शाम 7:00 बजे मंदिर में उनके आगमन के साथ अतिथि भोज का आयोजन भी होगा.