गोरखपुर: पूर्वांचल एक्सप्रेस वे को जोड़ने वाले लिंक एक्सप्रेस वे का निर्माण अब शुरू हो जाएगा. 18 जनवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लिंक एक्सप्रेस-वे का निर्माण करने वाली कंपनियों से गोरखपुर में अनुबंध करेंगे और अपनी जमीन देने वाले 4 जिलों के 500 से ज्यादा किसानों को सम्मानित भी करेंगे.
सीएम योगी किसानों को भी करेंगे सम्मानित. दो कंपनियां करेंगी एक्सप्रेस-वे का निर्माण
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों में उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) और गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) जुटा हुआ है. इसी महीने से एक्सप्रेस-वे का निर्माण भी शुरू हो जाएगा. 90 किलोमीटर लंबे इस लिंक एक्सप्रेसवे का दो कंपनियां निर्माण करेंगी, जिसमें 45 किलोमीटर के लिए एपको और 45 किलोमीटर के लिए विनीत बिल्डकॉन से अनुबंध किया जाएगा. यह अनुबंध मुख्यमंत्री के सामने होगा.
गोरखपुर के जिलाधिकारी के. विजयेंद्र पांडियन ने बताया कि लिंक एक्सप्रेस-वे कुशीनगर-कालेसर फोरलेन के सहजनवां तहसील के सोनवा नाले के पास से शुरू होगा, जिसमें सहजनवां के जैतपुर, खजनी,हरनही, सिकरीगंज, बेलघाट, कम्हरिया घाट होते हुए लिंक एक्सप्रेसवे, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे में मिलेगा. उन्होंने बताया कि गोरखपुर की सीमा में लिंक एक्सप्रेस-वे की लंबाई 47 किलोमीटर और अंबेडकरनगर में 42.5 किलोमीटर होगी.
किसानों को किया जाएगा सम्मानित
जिलाधिकारी के.विजयेंद्र पांडियन ने बताया कि इसके लिए 4 जिलों के किसानों ने अपनी जमीनें दी हैं जिनमें 500 किसानों को गोरखपुर में आयोजित कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री सम्मानित करेंगे. ऐसे किसानों को जिला प्रशासन कार्यक्रम स्थल तक ले जाने और वहाँ से पहुचाने का कार्य करेगी. उन्होंने बताया कि जिन किसानों से जमीन ली गई है उनके खाते में कुल 640 करोड़ रुपया भेजा जा चुका है.
जिलाधिकारी ने बताया कि इस लिंक एक्सप्रेस-वे का निर्माण सिर्फ ट्रांसपोर्टेशन के लिए ही बेहतर नहीं होगा. इसके दोनों तरफ औद्योगिक गलियारा भी विकसित किया जाएगा. ऐसी सरकार की योजना है. इसके बन जाने से रोजगार की भी असीम संभावना पैदा होगी.
ये भी पढ़ें: CAA के कारण कोई हिंदुस्तानी मुस्लिम निकाला गया तो विधायकी छोड़ देंगे: बीजेपी विधायक
25 सौ करोड़ रुपये होंगे खर्च
जिलाधिकारी ने बताया कि गोरखपुर क्षेत्र में करीब 560 हेक्टेयर जमीन किसानों से ली गई है, जबकि इसके लिए कुल 1018.15 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहण की गई है. इससे जुड़े किसानों को उचित मुआवजा दिया गया है. इसके निर्माण पर करीब 25 सौ करोड़ रूपये खर्च होंगे. जिलाधिकारी ने बताया कि औद्योगिक विकास के लिए लिंक एक्सप्रेस वे के दोनों और 222 गांव की जमीन का अधिग्रहण होना है. सीएम योगी का यह ड्रीम प्रोजेक्ट लोगों के भी सपनों को आने वाले समय मे पूरा करता नजर आएगा.