उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर में 30 नवंबर को सीएम योगी करेंगे गारमेंट पार्क और फ्लैटेड फैक्ट्री का शिलान्यास - रेडीमेड गारमेंट सेक्टर

गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (Gorakhpur Industrial Development Authority) के स्थापना दिवस पर योगी आदित्यनाथ औद्योगिक क्षेत्र को दो बड़ी सौगात देंगे.

etv bharat
गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण

By

Published : Oct 3, 2022, 5:19 PM IST

Updated : Oct 10, 2022, 5:06 PM IST

गोरखपुरःगोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (Gorakhpur Industrial Development Authority) यानी कि (गीडा) के स्थापना दिवस 30 नवंबर को है. इस अवसर पर योगी आदित्यनाथ औद्योगिक क्षेत्र को दो बड़ी सौगात देंगे, जिसका भरोसा उन्होंने सोमवार 3 अक्टूबर को गोरखनाथ मंदिर में चेंबर ऑफ इंडस्ट्रीज (Chamber of Industries) के पूर्व अध्यक्ष विष्णु अजीत सरिया और एसके अग्रवाल के साथ मुलाकात में दिया है. उद्योगपतियों ने मुख्यमंत्री से गीडा के स्थापना दिवस पर बहुत दिनों से गारमेंट पार्क और फ्लैटेड फैक्ट्री की चली आ रही मांग को पूरा करने और इसकी स्थापना को मूर्त रूप देने के लिए, शिलान्यास की गुजारिश की.

मुख्यमंत्री ने इसको स्वीकार करते हुए अपनी सहमति दे दी है. फिलहाल उन्होंने उद्योगपतियों को भरोसा दिलाया है कि तय तिथि पर गोरखपुर के औद्योगिक क्षेत्र में इन दोनों उद्योगों का शिलान्यास होगा, लेकिन अगर कोई परिवर्तनशील परिस्थितियां बनती हैं तो उसे भी स्वीकार करने के लिए तैयार रहना होगा. इस दौरान सीएम योगी को दिव्यांग चित्रकार विजया (handicapped painter vijaya) ने उनकी और उनके गुरु ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ (Guru Brahmalin Mahant Avedyanath) की खूबसूरत पेंटिंग अपने हाथों से बनाई हुई भेंट की.

यह बदले माहौल का सकारात्मक असर है कि दशकों तक गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (Gorakhpur Industrial Development Authority) (गीडा) प्रबंधन उद्योगों की राह देखता था, लेकिन इस बीच अच्छी खबर यह है कि गीडा ने रेडीमेड गारमेंट का हब (readymade garment hub) बनने की दिशा में तेजी से कदम बढ़ा दिया है. यहां करीब 33 करोड़ रुपये की लागत से अब फ्लैटेड फैक्ट्री कॉम्प्लेक्स (Flatted Factory Complex) का भी निर्माण होगा, जिसको केंद्र सरकार से फाइनल अप्रूवल मिल गया है. 101 भूखंडों में विकसित होने वाले रेडीमेड गारमेंट पार्क (readymade garment park) के लिए 40 उद्यमियों ने जमीन का पैसा जमा कर दिया है.

33 करोड़ की लागत से बनेगी फ्लैटेड फैक्ट्री
गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (Gorakhpur Industrial Development Authority) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी पवन अग्रवाल (Executive Officer Pawan Agarwal) ने बताया है कि गीडा में स्थापित होने वाली फ्लैटेड फैक्ट्री कॉम्प्लेक्स (Flatted Factory Complex) को केंद्र सरकार के एमएसएमई (सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यम) मंत्रालय से 25 जुलाई को अंतिम अनुमोदन प्राप्त हो गया है. फ्लैटेड फैक्ट्री की स्थापना करीब 33 करोड़ रुपये की लागत से की जाएगी. इसमें से 12 करोड़ रुपये केंद्र सरकार की तरफ से अनुदान के रूप में मिलेंगे, जबकि शेष धनराशि उत्तर प्रदेश सरकार लगाएगी. गीडा के सीईओ का कहना है कि जल्द ही फ्लैटेड फैक्ट्री के निर्माण केलिए टेंडर निकाल दिया जाएगा. तीन माह के भीतर निर्माण कार्य शुरू करा देने की तैयारी है.

तीन हजार लोगों को मिलेगा रोजगार
फ्लैटेड फैक्ट्री में रेडीमेड गारमेंट सेक्टर(readymade garment sector) से जुड़े उद्यमियों को सुविधायुक्त हाल उपलब्ध कराए जाएंगे, ताकि वे कम पूंजी में भी आसानी से काम कर सकें. फ्लैटेड फैक्ट्री (Flatted Factory) में लगने वाली करीब 80 औद्योगिक इकाइयों के माध्यम से करीब तीन हजार लोगों को रोजगार मिलने का अनुमान है. उधर, गीडा में रेडीमेड गारमेंट पार्क (readymade garment park) की प्रक्रिया आगे बढ़ रही है. इसके लिए 101 भूखंड विकसित किए गए हैं. इन भूखंडों के आसपास इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट का काम भी पचास फीसद से अधिक पूरा कराया जा चुका है. अनुमान है कि यहां लगने वाली रेडीमेड गारमेंट यूनिट्स (readymade garment units) में करीब दो हजार लोगों को रोजगार मिल सकेगा.

पढ़ेंः गीडा की पहल, 25 सौ करोड़ रुपये के निवेश से प्लेटफार्म तैयार, 5200 लोगों को मिलेगा रोजगार

Last Updated : Oct 10, 2022, 5:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details