गोरखपुरःगोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (Gorakhpur Industrial Development Authority) यानी कि (गीडा) के स्थापना दिवस 30 नवंबर को है. इस अवसर पर योगी आदित्यनाथ औद्योगिक क्षेत्र को दो बड़ी सौगात देंगे, जिसका भरोसा उन्होंने सोमवार 3 अक्टूबर को गोरखनाथ मंदिर में चेंबर ऑफ इंडस्ट्रीज (Chamber of Industries) के पूर्व अध्यक्ष विष्णु अजीत सरिया और एसके अग्रवाल के साथ मुलाकात में दिया है. उद्योगपतियों ने मुख्यमंत्री से गीडा के स्थापना दिवस पर बहुत दिनों से गारमेंट पार्क और फ्लैटेड फैक्ट्री की चली आ रही मांग को पूरा करने और इसकी स्थापना को मूर्त रूप देने के लिए, शिलान्यास की गुजारिश की.
मुख्यमंत्री ने इसको स्वीकार करते हुए अपनी सहमति दे दी है. फिलहाल उन्होंने उद्योगपतियों को भरोसा दिलाया है कि तय तिथि पर गोरखपुर के औद्योगिक क्षेत्र में इन दोनों उद्योगों का शिलान्यास होगा, लेकिन अगर कोई परिवर्तनशील परिस्थितियां बनती हैं तो उसे भी स्वीकार करने के लिए तैयार रहना होगा. इस दौरान सीएम योगी को दिव्यांग चित्रकार विजया (handicapped painter vijaya) ने उनकी और उनके गुरु ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ (Guru Brahmalin Mahant Avedyanath) की खूबसूरत पेंटिंग अपने हाथों से बनाई हुई भेंट की.
यह बदले माहौल का सकारात्मक असर है कि दशकों तक गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (Gorakhpur Industrial Development Authority) (गीडा) प्रबंधन उद्योगों की राह देखता था, लेकिन इस बीच अच्छी खबर यह है कि गीडा ने रेडीमेड गारमेंट का हब (readymade garment hub) बनने की दिशा में तेजी से कदम बढ़ा दिया है. यहां करीब 33 करोड़ रुपये की लागत से अब फ्लैटेड फैक्ट्री कॉम्प्लेक्स (Flatted Factory Complex) का भी निर्माण होगा, जिसको केंद्र सरकार से फाइनल अप्रूवल मिल गया है. 101 भूखंडों में विकसित होने वाले रेडीमेड गारमेंट पार्क (readymade garment park) के लिए 40 उद्यमियों ने जमीन का पैसा जमा कर दिया है.