उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: नरसिंह भगवान की शोभायात्रा में शामिल होंगे सीएम योगी - सीएम योगी की होली

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में पांडेय हाता बाजार में निकाली जाने वाली भगवान नरसिंह की शोभायात्रा में सीएम योगी भी शामिल होंगे. बता दें कि कुछ दिन पहले उन्होंने कोरोना वायरस के चलते किसी भी कार्यक्रम में शामिल न होने की बात कही थी, लेकिन इस शोभायात्रा में वह शामिल होंगे.

etv bharat
पांडेय हाता बाजार में बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था.

By

Published : Mar 7, 2020, 7:36 PM IST

गोरखपुर: पांडेय हाता बाजार से निकलने वाली भगवान नरसिंह की शोभायात्रा और होलिका दहन उत्सव की तैयारी अपने चरम पर है. जिस स्थान पर होलिका जलाई जाती है उसको पूरी तरह से सजा दिया गया है. होली के एक दिन पहले होलिका दहन से पहले भगवान नरसिंह की शोभायात्रा निकलती है. इस यात्रा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शामिल होने की वजह से यहां की सुरक्षा व्यवस्था पर पैनी नजर रखी जा रही है. एडीजी दावा शेरपा खुद सीएम की सुरक्षा में ड्रोन कैमरे से लेकर सीसीटीवी कैमरों के इस्तेमाल पर जोर दे रहे हैं.

पांडेय हाता बाजार में बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था.

कोरोना वायरस की वजह से सार्वजनिक कार्यक्रमों में हिस्सा न लेने के मुख्यमंत्री के ट्वीट के बाद स्थानीय व्यापारियों और होलिका दहन उत्सव समिति के आयोजकों में थोड़ी निराशा आ गई थी. वहीं सीएम योगी के इस कार्यक्रम में शामिल होने की सूचना और अधिकारियों की सुरक्षा को लेकर की जा रही व्यापक पड़ताल के बीच अब पांडेय हाता बाजार के व्यापारियों में होलिका दहन को लेकर उत्साह बढ़ गया है. होलिका दहन उत्सव समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश पटवा ने कहा कि वर्षों से चली आ रही गोरक्ष पीठाधीश्वर के इस कार्यक्रम में शामिल होने की परंपरा को योगी आदित्यनाथ निभाएंगे.

पांडेय हाता में होलिका दहन मनाने की परंपरा करीब 93 वर्ष पुरानी है. स्थानीय व्यापारियों ने मिलकर इसकी शुरुआत की थी. धीरे-धीरे यह जब व्यापक रूप में बढ़ने लगी तो गोरखनाथ मंदिर के महंत अवैद्यनाथ भी इसके साथ जुड़ गए. उनके नेतृत्व से यह शोभायात्रा शहर के दर्जनों चौराहों से होकर गुजरने लगी. फिर एक परंपरा बन गई और यहां के होलिका दहन से लेकर नरसिंह भगवान की शोभायात्रा गोरक्ष पीठाधीश्वर के नेतृत्व में निकलने लगी. यही वजह है कि योगी आदित्यनाथ भी बतौर गोरक्ष पीठाधीश्वर इसमें शामिल होते हैं. सीएम बनने के बाद भी वह इसकी अगुवाई करते हैं, जो इस बार भी जारी रहेगी.

इसे भी पढ़ें-अयोध्या में उद्धव ठाकरे- राम मंदिर निर्माण के लिए एक करोड़ देने का एलान

ABOUT THE AUTHOR

...view details