गोरखपुर: पांडेय हाता बाजार से निकलने वाली भगवान नरसिंह की शोभायात्रा और होलिका दहन उत्सव की तैयारी अपने चरम पर है. जिस स्थान पर होलिका जलाई जाती है उसको पूरी तरह से सजा दिया गया है. होली के एक दिन पहले होलिका दहन से पहले भगवान नरसिंह की शोभायात्रा निकलती है. इस यात्रा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शामिल होने की वजह से यहां की सुरक्षा व्यवस्था पर पैनी नजर रखी जा रही है. एडीजी दावा शेरपा खुद सीएम की सुरक्षा में ड्रोन कैमरे से लेकर सीसीटीवी कैमरों के इस्तेमाल पर जोर दे रहे हैं.
कोरोना वायरस की वजह से सार्वजनिक कार्यक्रमों में हिस्सा न लेने के मुख्यमंत्री के ट्वीट के बाद स्थानीय व्यापारियों और होलिका दहन उत्सव समिति के आयोजकों में थोड़ी निराशा आ गई थी. वहीं सीएम योगी के इस कार्यक्रम में शामिल होने की सूचना और अधिकारियों की सुरक्षा को लेकर की जा रही व्यापक पड़ताल के बीच अब पांडेय हाता बाजार के व्यापारियों में होलिका दहन को लेकर उत्साह बढ़ गया है. होलिका दहन उत्सव समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश पटवा ने कहा कि वर्षों से चली आ रही गोरक्ष पीठाधीश्वर के इस कार्यक्रम में शामिल होने की परंपरा को योगी आदित्यनाथ निभाएंगे.