गोरखपुरः सीएम योगी आदित्याथ 4 दिसंबर को गोरखपुर आयेंगे. इस दौरान वे उद्योग भवन का अपने हाथों लोकार्पण करेंगे. गोरखपुर ओद्यौगिक विकास प्राधिकरण के सेक्टर-13 में पिपरौली रोड पर बने चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज के इस भवन का लोकार्पण होगा. यहां के उद्योगपतियों ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया था कि भवन का निर्माण 4 दिसंबर को पूरा हो जायेगा, इसके लिए इसी दिन लोकार्पण का कार्यक्रम किया जाना चाहिए.
गोरखपुर में बने उद्योग भवन का 4 दिसंबर को लोकार्पण करेंगे सीएम योगी - गोरखपुर उद्योग भवन का लोकार्पण
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर को एक उद्योग भवन की सौगात दी थी, जो बनकर तैयार हो गया है. 4 दिसंबर को सीएम अपने हाथों से भवन का लोकार्पण करने गोरखपुर आयेंगे.
इंडस्ट्रियल स्टेट में स्थापित उद्योग भवन से होगी सुविधा
मंडलायुक्त गोरखपुर और औद्योगिक विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष जयंत नार्लीकर के मुताबिक यहांं के उद्यमियों को एक जगह बैठकर उद्योगों के विस्तार और समस्याओं के निराकरण के लिए इंडस्ट्रियल स्टेट में 1987 में उद्योग भवन स्थापित किया गया था. लेकिन मौजूदा दौर में उद्योगों के विस्तार और औद्योगिक विकास प्राधिकरण का क्षेत्र शहर के बाहरी हिस्से सहजनवा क्षेत्र में होने से ये कार्यालय कई मायनों में सहयोग नहीं कर पा रहा था. जिससे इसकी स्थापना औद्योगिक प्राधिकरण क्षेत्र में किया जाना जरूरी था. यही वजह है कि गीडा में अब उद्योग भवन बनकर तैयार हो गया है. अब उद्यमियों को बैठने के लिए अपना भवन मिलेगा और उद्योगों के विस्तार की संभावना भी बनेगी.
72 घंटे में उद्योगों से जुड़े आवेदन का होगा निस्तारण
इस उद्योग भवन के बन जाने से उद्योगों की स्थापना में आने वाली बाधाओं को अफसर और उद्योगपति एक जगह बैठकर दूर कर सकेंगे. ज्यादा से ज्यादा संख्या में उद्योगों की स्थापना के लिए सरकार की योजनाओं पर मंथन हो सकेगा. क्योंकि प्रदेश सरकार ने उद्यमियों की सहूलियत के लिए उद्योगों की स्थापना हेतु किए गए आवेदन का 72 घंटे में निस्तारण करने का जो निर्देश दिया है, उससे औद्योगिक विकास प्राधिकरण और उद्योग भवन का कार्यालय पास में होने से काफी सहूलियत मिलेगी. इसके साथ ही उद्योगों की राह में आ रही बाधा को दूर करने के लिए 8 अफसरों की तैनाती भी कर दी गई है, जो उद्योगपतियों से तालमेल बिठायेंगे.