उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी बोले- किसी शोहदे ने राह चलती बेटियों को छेड़ा तो उसका इंतजार यमराज कर रहे होंगे

गोरखपुर को आज 343 करोड़ के विकास कार्यों का उपहार सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिया. चलिए जानते हैं इस बारे में.

etv bharat
etv bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 17, 2023, 7:04 AM IST

Updated : Sep 17, 2023, 7:31 PM IST

सीएम योगी ने गोरखपुर में कार्यक्रम को संबोधित किया.

गोरखपुर :भगवान विश्वकर्मा जयंती पर रविवार को मानसरोवर स्थित रामलीला मैदान में सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर को 343 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी. 35 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और 41 परियोजनाओं का शिलान्यास किया. इन परियोजनाओं में 27.53 करोड़ रुपये की लागत से घंटाघर में बनने वाले बंधू सिंह कामर्शियल कॉम्प्लेक्स और मल्टीलेवल पार्किंग, 20.43 करोड़ रुपये से बनने वाले गौरव संग्रहालय का शिलान्यास भी शामिल है.

बैरियर बनने वाले होंगे बेनकाब : कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार विकास, लोक कल्याण और बिना भेदभाव के सभी लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए संकल्पित और समर्पित है. सरकार के साथ यदि नागरिक भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते रहेंगे तो विकास कार्यों में बैरियर बनने वाले स्वतः बेनकाब होते दिखेंगे. विकास की परियोजनाओं में बैरियर बनने वालों को बेनकाब करने का काम सरकार भी तेजी से कर रही है. कानून संरक्षण के लिए है लेकिन कानून को बंधक बनाकर व्यवस्था में सेंध लगाने का प्रयास करने की इजाजत किसी को नहीं है. कानून सुरक्षा के लिए है. यदि किसी ने राह चलती बहन-बेटी के साथ छेड़खानी की अगले चौराहे पर उस शोहदे का इंतजार यमराज कर रहे होंगे.

जम्मू कश्मीर से बेहतरीन झील गोरखपुर में :विकास कार्यों को सरकार की शीर्ष प्राथमिकता देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास कार्यों में किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए. कोई भी कार्यदायी संस्था हो, उसे मानक व गुणवत्ता के साथ विकास कार्य करने को प्रतिबद्ध होना होगा. आज विकास ही गोरखपुर और उत्तर प्रदेश की पहचान है. छह वर्ष पूर्व प्रदेश में गोरखपुर की और देश में उत्तर प्रदेश के प्रति लोगों की धारणा क्या थी, पहचान क्या थी, विकास की क्या स्थिति थी, यह सबको पता है. पीएम मोदी के मार्गदर्शन में विगत छह वर्षों में उत्तर प्रदेश और गोरखपुर ने विकास से अपनी नई पहचान बनाई है. आज उत्तर प्रदेश की पहचान देश में विकास, सुशासन और बेहतरीन कानून व्यवस्था की है. यहां दशकों से लंबित परियोजनाएं पूरी हो रहीं हैं. बंद पड़े खाद कारखाना के स्थान पर नए कारखाना की स्थापना, एम्स आदि के साथ रामगढ़ताल के कायाकल्प का भी उल्लेख किया. कहा कि जम्मू कश्मीर से बेहतरीन झील गोरखपुर में है, रामगढ़ताल के रूप में.

गोरखपुर चार विश्वविद्यालय वाला शहर :मुख्यमंत्री ने कहा कि गोरखपुर विकास की एक नई सोच दे रहा है. आज जिस रामलीला मैदान में यह कार्यक्रम हो रहा है उस पर छह साल पहले कब्जा हो रहा था. अब इसका भव्य मंच अनेक कार्यक्रम का साक्षी बनता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि गोरखपुर में बेसिक शिक्षा परिषद के सभी स्कूलों का जीडीए व नगर निगम के सहयोग से कायाकल्प कराया जा रहा है. उन्हें हाई क्लास पब्लिक स्कूल जैसा बनाने का कार्य हो रहा है. इसी तरह इंटर कॉलेजों में स्मार्ट क्लास और डिजिटल लाइब्रेरी बनाने का कार्य युद्ध स्तर पर हो रहा है. गोरखपुर में स्पोर्ट्स कॉलेज है तो साथ ही स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स भी बन रहा है. सहजनवा में अटल आवासीय विद्यालय बन गया है. फर्टिलाइजर कैम्पस में सैनिक स्कूल बन रहा है. यही नहीं, यह चार विश्वविद्यालय वाला शहर भी है. मुख्यमंत्री ने सभी लोगों को भगवान विश्वकर्मा जयंती की बधाई दी. साथ ही गोरखपुरवासियों और प्रदेशवासियों की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं देते हुए उनके स्वस्थ और दीर्घ जीवन की कामना की.

ये भी पढ़ेंः सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- पीएम मोदी का रास्ता रोकने के लिए एकजुट हुए दंगेबाज और दगाबाज

ये भी पढ़ेंः गोरखपुर में मेरी माटी, मेरा देश अभियान में शामिल हुए सीएम योगी, कही ये बातें

Last Updated : Sep 17, 2023, 7:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details