गोरखपुर: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के छठे चरण की चुनावी प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है. आज से प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल करना शुरू करेंगे. वहीं, अगर बात गोरखपुर की बात करें तो सदर विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बतौर भाजपा प्रत्याशी आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे. इधर, जिस कक्ष में योगी आदित्यनाथ नामांकन करेंगे उसका नंबर 24 है और इसे अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कोर्ट कहा जाता है. हालांकि चुनावी प्रक्रिया में सीएम हों या सामान्य उम्मीदवार सभी प्रशासन की नजर में समान होते हैं. फिर भी नामांकन को देखते हुए इन कमरों की साज-सज्जा व सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए खासा इंतजाम किए गए हैं. इन कमरों के साथ ही कोर्ट परिसर व प्रवेश द्वार के ईर्द-गिर्द सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं.
बता दें कि गोरखपुर में कुल 9 विधानसभा सीटों के लिए नामांकन होना है. जिसके लिए 9 न्यायालय कोर्ट को नामांकन कक्ष बनाया गया है और तैयरियों का रिहर्सल भी सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार सिंह की देखरेख में संपन्न हुआ. सहायक निर्वाचन अधिकारी ने इस संबंध में बताया कि सभी प्रत्याशियों को निर्वाचन आयोग के अनुसार नामांकन पत्र दाखिल करने आना होगा. सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक नामांकन की प्रक्रिया चलेगी. सभी नौ न्यायालय कक्ष में रिटर्निंग और सहायक रिटर्निंग अफसर मौजूद रहेंगे.
इसे भी पढ़ें - ओवैसी के काफिले पर हमला, लोकसभा में भी गूंजा मुद्दा