गोरखनाथ मंदिर में सीएम योगी करेंगे नौ देवी देवताओं के विग्रहों की प्राण प्रतिष्ठा - Gorakhnath temple latset news
सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर में नौ देवी-देवताओं के विग्रहों की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे.
गोरखपुर: मंदिरों की स्थापना और जीर्णोद्धार में विशेष रुचि लेने वाले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और गोरक्ष पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ 21 मई को नौ देवी देवताओं के मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा अपने हाथों से करेंगे. कार्यक्रम गोरखनाथ मंदिर परिसर में संपन्न होगा. इन देवताओं का गोरखनाथ मंदिर परिसर में भव्य और सुंदर मंदिर बनकर तैयार हो चुका है. गोरखनाथ मंदिर परिसर में बने नव देव-मंदिरों में विग्रहों की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में 8 मई से 21 मई तक दो चरणों में अलग-अलग कथाएं भी होने जा रही हैं. इसमें शिव महापुराण और श्रीमद्भागवत कथा होगी.
21 मई को कथा और अन्य धार्मिक अनुष्ठान की पूर्णता के साथ मुख्यमंत्री योगी बतौर गोरक्षपीठाधीश्वर सभी देव विग्रहों की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे. गोरक्षपीठ में नौ देव विग्रहों वाला नवीन मंदिर बनकर तैयार हो चुका है. प्राण प्रतिष्ठा के संदर्भ में धार्मिक अनुष्ठानों का शुभारंभ आठ मई से होगा. दो सप्ताह के दौरान लक्ष्मीनारायण महायज्ञ, शिव महापुराण कथा व श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का आयोजन होगा. कथारस के अभिसिंचन के लिए सुपरिचित कथावाचक बालकदास जी महाराज और डॉ. श्याम सुंदर पराशर जी मंदिर परिसर पधारेंगे. पहले चरण में शिव महापुराण की कथा वाचन 8 से 14 मई तक बालकदास जी करेंगे जबकि दूसरे चरण में 15 से 21 मई तक विद्वतप्रवर श्रीधाम वृंदावन,मथुरा के डॉ श्याम सुंदर पराशर श्रीमद्भागवत कथा सुनाएंगे. शिव महापुराण की कथा का श्रवण अपराह्न 3.00 बजे से होगा. अलग-अलग तिथियों में कथाएं गोरखनाथ मंदिर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार में होंगी.
गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ ने बताया है कि देव विग्रहों की प्राण प्रतिष्ठा के आनुष्ठानिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में 15 मई से 21 मई तक श्रीश्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ का आयोजन गोरखनाथ मंदिर की यज्ञशाला में होगा. इसमें प्रतिदिन अलग-अलग धार्मिक अनुष्ठान होंगे. यज्ञाचार्य की भूमिका का निर्वहन मंदिर के मुख्य पुरोहित पंडित रामानुज त्रिपाठी वैदिक करेंगे. इस दौरान गोरख पीठाधीश्वर के रूप में योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी खास रहेगी.
ये भी पढ़ेंःसीएम योगी आदित्यनाथ और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर बोले, खेलो इंडिया खेलो दुनिया से अपना हक लें