उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

3 दिवसीय दौरे पर आज गोरखपुर आएंगे सीएम योगी, बॉटलिंग प्लांट का करेंगे लोकार्पण - बॉटलिंग प्लांट का लोकार्पण

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन दिवसीय दौरे पर सोमवार को गोरखपुर पहुंचेंगे. इस दौरान वह ब्रह्मलीन महंत दिग्विजय नाथ और महंत अवेद्यनाथ की पुण्यतिथि समारोह में आयोजित दो विशिष्ट कार्यक्रमों की अध्यक्षता करेंगे. सीएम योगी इंडियन ऑयल कारपोरेशन के नवनिर्मित बॉटलिंग प्लांट का लोकार्पण भी करेंगे.

गोरखपुर मे सीएम योगी.

By

Published : Sep 16, 2019, 10:12 AM IST

गोरखपुर:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को तीन दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंच रहे हैं. वह शाम करीब छह बजे गोरखपुर विशेष विमान से पहुंचेंगे और अपने निर्धारित तीन दिनों के कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए जनता को करोड़ों की योजनाओं का तोहफा देंगे.

सीएम योगी आज से तीन दिवसीय गोरखपुर दौरे पर.

इस दौरान वह गोरखनाथ मंदिर में पिछले एक सप्ताह से चल रहे ब्रह्मलीन महंत दिग्विजय नाथ और महंत अवेद्यनाथ की पुण्यतिथि समारोह में आयोजित दो विशिष्ट कार्यक्रमों की अध्यक्षता भी करेंगे, जिसमें भाजपा की फायर ब्रांड नेता उमा भारती और केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी शिरकत करेंगे. मुख्यमंत्री के इस दौरे में एक परियोजना का लोकार्पण और एक का शिलान्यास होना है.

ये भी पढ़ें:गोरखपुर: कैंसर पीड़ित सिपाही की इलाज के दौरान मौत, पुलिस ने दी अंतिम विदाई

गोरखपुर इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी में स्थापित इंडियन ऑयल कारपोरेशन के नवनिर्मित बॉटलिंग प्लांट का लोकार्पण होना है, जिसमें सीएम योगी के साथ केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे. वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ धुरियापार चीनी मिल परिसर में 1,200 करोड़ की लागत से बनने वाले एथेनाल प्लांट का शिलान्यास करेंगे. धुरियापार चीनी मिल वर्षों से बंद पड़ी है और इसे चलाए जाने की मांग चल रही थी, लेकिन गन्ने की सही उपलब्धता न होने से अब इसे एथेनाल प्लांट के रूप में सीएम योगी विकसित करने जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: गोरखपुर: दृष्टिबाधित दिव्यांगों के लिए प्रेरणादायी है यह शिक्षक, जला रहा शिक्षा की ज्योति

मंगलवार को सीएम योगी का पहला कार्यक्रम गोरखनाथ मंदिर में आयोजित ब्रह्मलीन महंत दिग्विजय नाथ की पुण्यतिथि समारोह के समापन की अध्यक्षता करना है, जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती भी शामिल होंगी. वहीं बुधवार को ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की पुण्यतिथि समारोह में योगी कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे और इसमें केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी बतौर अतिथि शामिल होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details