गोरखपुर:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या में दिवाली मनाने के बाद आज रविवार को गोरखपुर पहुंच रहे हैं. उनका गोरखपुर आगमन खासतौर से वनटांगिया गांव में हो रहा है, जहां वह वनटांगिया समुदाय के लोगों के साथ दिवाली का त्योहार मनाएंगे. इसके साथ ही वह यहां बसे लोगों को उपहार भेंट करेंगे. मुख्यमंत्री बनने से पहले भी सीएम योगी वनटांगिया समुदाय के लोगों के साथ दिवाली मनाते रहे हैं.
सीएम योगी का गोरखपुर दौरा आज, वनटांगिया समुदाय के लोगों के बीच मनाएंगे दिवाली - वनटांगिया समुदाय
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर जाएंगे. यहां वे वनटांगिया समुदाय के बीच दीपावली मनाएंगे.
![सीएम योगी का गोरखपुर दौरा आज, वनटांगिया समुदाय के लोगों के बीच मनाएंगे दिवाली](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4881096-thumbnail-3x2-image.jpg)
सीएम योगी
सीएम योगी का गोरखपुर दौरा आज.
आज दिन में करीब 12:30 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वनटांगिया गांव पहुंचेंगे. जिला प्रशासन की ओर से सीएम योगी के गोरखपुर आगमन की पूरी तैयारी की जा चुकी है. सीएम योगी करीब 2 घंटे तक जंगल के बीच बसे वनटांगिया गांव में रुकेंगे, जहां इनका कार्यक्रम होगा. इस गांव को योगी सरकार में ही राजस्व ग्राम का दर्जा मिला है और यहां के लोगों को मताधिकार का भी अधिकार मिला है. अब यहां पर सरकार की ओर से मूलभूत सुविधाएं भी बढ़ाई जा रही हैं.