उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: इस मॉडल बूथ पर मतदान करेंगे CM योगी - गोरखपुर लोकसभा सीट पर कल होगा मतदान

गोरखपुर लोकसभा सीट पर रविवार को सातवें चरण में मतदान होना है. सीएम योगी भी प्राथमिक विद्यालय कन्या गोरखनाथ में बनाए गए मॉडल बूथ पर मतदान करेंगे. सीएम योगी सुबह 7:00 बजे मतदान के लिए पहुंच जाएंगे. बूथ पर मतदान को लेकर सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं.

प्राथमिक विद्यालय कन्या गोरखनाथ.

By

Published : May 18, 2019, 10:46 PM IST

गोरखपुर: लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में रविवार को गोरखपुर समेत प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों का मतदान होगा. सीएम योगी भी प्राथमिक विद्यालय कन्या गोरखनाथ के बूथ संख्या-246 में क्रम संख्या-398 पर मतदान करेंगे. इस मतदान केंद्र को मॉडल बूथ बनाया जा रहा है. यह मतदान केंद्र गोरखनाथ मंदिर से करीब सवा किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, जहां सीएम योगी सुबह 7:00 बजे मतदान के लिए पहुंच जाएंगे, जिसको लेकर सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं.

जानकारी देते संवाददाता.
गोरखपुर में मतदान करेंगे सीएम योगी
  • गोरखपुर के प्राथमिक विद्यालय कन्या गोरखनाथ को मॉडल मतदान केंद्र बनाया जा रहा है.
  • यहां पर आने वाले मतदाताओं को पूरा रंग-बिरंगा माहौल मिलेगा.
  • मतदाताओं के लिए प्रवेश द्वार भी बनाया जा रहा है.
  • मतदान कक्ष तक जाने के लिए रेड कारपेट बिछाया गया है.
  • हालांकि इसके पीछे एक बड़ी वजह यह है कि सीएम योगी को यहां वोट देना है.
  • सूत्रों की माने तो सीएम योगी सुबह 7:00 बजे ही मतदान केंद्र पर पहुंच जाएंगे.
  • लोकसभा उपचुनाव 2018 में भी योगी सबसे पहले मतदान के लिए पहुंच गए थे.
  • वहीं सीएम योगी के मतदान करने को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है.
  • बूथ पर साफ-सफाई से लेकर चमक-धमक बढ़ाने की भी पुरजोर कोशिश हो रही है.
  • यहां आने वाले मतदाताओं को शुद्ध पेयजल भी मिलेगा, जिससे गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी.
  • मतदान केंद्र पुलिस की हाई सिक्योरिटी निगरानी में है.
  • मेरठ से आए पीएसी के जवानों ने यहां अपना काम करना शुरू कर दिया है.
  • मतदान केंद्र पर कुल सात बूथ बनाए गए हैं, जिन पर चार हजार से ज्यादा मतदाता हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details