उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: सीएम योगी पुलिस ट्रेनिंग सेंटर का करेंगे उद्घाटन, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम - सीएम योगी पुलिस ट्रेनिंग सेंटर का करेंगे उद्घाटन

यूपी के गोरखपुर जिले में सीएम योगी दो दिन का दौरा करेंगे. इस दौरान वे जनपद वासियों को पुलिस ट्रेनिंग सेंटर और पीएसी महिला बटालियन भवन जैसी परियोजनाओं की सौगात देंगे.

etv bharat
सीएम योगी पुलिस ट्रेनिंग सेंटर का करेंगे उद्घाटन.

By

Published : Feb 8, 2020, 2:44 PM IST

गोरखपुर: सीएम योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आएंगे. इस दौरान वे जनपद वासियों को पुलिस ट्रेनिंग सेंटर और पीएसी महिला बटालियन भवन जैसी परियोजनाओं की सौगात देंगे. तकरीबन 5.5 अरब की परियोजनाओं का सीएम योगी के हाथों शिलान्यास होगा. वहीं सीएम के दौरे को लेकर आला प्रशासन अलर्ट है. मंडलायुक्त जयंत नारलीकर जिले के आला अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल पर निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सुरक्षाकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए.

सीएम योगी पुलिस ट्रेनिंग सेंटर का करेंगे उद्घाटन.

सीएम कार्यक्रम के दौरान फर्टिलाइजर मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. सुरक्षा को लेकर मंडलायुक्त ने मैदान का निरीक्षण किया. इस मौके पर कार्यवाहक जिला अधिकारी, सीडीओ हर्षिता माथुर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर सुनील कुमार गुप्ता, एसडीएम सदर गौरव सिंह सोगरवाल, एडीएम सिटी आरके श्रीवास्तव, एसपी नॉर्थ अरविंद कुमार पांडेय सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें- गोरखपुर: SI का शव फांसी से लटकता मिला, सुसाइड नोट भी बरामद

मुख्यमंत्री का कार्यक्रम प्रस्तावित है. इसको लेकर हमने कार्यक्रम स्थल का मुआयना किया है. पुलिस ट्रेनिंग सेंटर और पीएसी महिला बटालियन के भवन का शिलान्यास मुख्यमंत्री के कर कमलों द्वारा किया जाएगा. वहीं सीएम योगी एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
-जयंत नारलीकर, मंडलायुक्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details