उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: CM योगी के आगमन को लेकर तैयारियां जोरों पर, बॉटलिंग प्लांट का करेंगे उद्घाटन - इंडियन ऑयल बॉटलिंग प्लांट का उद्घाटन करेंगे सीएम योगी

प्रदेश के मुखिया सीएम योगी बुधवार को गोरखपुर के सहजनवां में एक फैक्ट्री का उद्घाटन करेंगे. इस दौरान सीएम योगी के साथ पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद रहेंगे.

सीएम योगी के आगमन को लेकर तैयारियां तेज.

By

Published : Sep 17, 2019, 9:52 AM IST

गोरखपुर:जनपद के सहजनवां के गीडा में 18 सिंतबर को सीएम योगी एक फैक्ट्री का उद्घाटन करने पहुंचेंगे. सीएम योगी के आगमन को लेकर तहसील में आला-अधिकारियों की आवाजाही काफी जोरों पर है.

सीएम योगी के आगमन को लेकर तैयारियां तेज.
  • गीडा सेक्टर 15 में स्थिति इंडियन ऑयल बॉटलिंग प्लांट के उद्घाटन के लिए सीएम योगी और पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान पहुंचेंगे.
  • सीएम योगी द्वारा फैक्ट्री का उद्घाटन किया जाएगा, जिसको लेकर तैयारियां जोरों पर हैं.
  • फैक्ट्री खुलने से क्षेत्र के लोगों को रोजगार मिलने की भी एक उम्मीद जग जाएगी.

सरकार भी बाहरी उद्यमियों को बुलाकर गीडा में फैक्ट्री लगाने के लिए प्रेरित कर रही है, ताकि यहां के बेरोजगार युवाओं को बाहर न जाकर अपने ही क्षेत्र में रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकें. इसी क्रम में सोमवार को सहजनवां उपजिलाधिकारी सरनीत कौर ने मौके पर जाकर कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया. सरनीत कौर के साथ कानूनगो इब्राहिम, लेखपाल, थानाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह और बॉटलिंग प्लांट के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details