उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर के दो दिवसीय दौरे पर सीएम योगी, CAA पर प्रबुद्धजनों के सम्मेलन में लेंगे भाग

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार से दो दिवसीय दौरे पर पहुंच रहे हैं. शनिवार की शाम करीब 4 बजकर 10 मिनट पर गोरखपुर पहुंचेंगे. इस दौरान जिले के कुछ अधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे.

etv bharat
गोरखपुर के दो दिवसीय दौरे पर सीएम योगी.

By

Published : Jan 4, 2020, 9:29 AM IST

गोरखपुर:सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को गोरखपुर पहुंचेंगे. पहुंचते ही सीएम योगी सीधा अपने निवास स्थान गोरखनाथ मंदिर प्रस्थान करेंगे. इस दौरान जिले के कुछ अधिकारियों और अपने करीबियों से भी मुलाकात कर सकते हैं और वह रात्रि विश्राम गोरखनाथ मंदिर में ही करेंगे.

गोरखपुर के दो दिवसीय दौरे पर सीएम योगी.

खास बातें

  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार से दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंच रहे हैं.
  • शनिवार की शाम करीब 4 बजकर 10 मिनट पर सीएम गोरखपुर पहुंचेंगे.
  • सीएम योगी सीधा अपने निवास स्थान गोरखनाथ मंदिर प्रस्थान करेंगे.
  • इस दौरान जिले के कुछ अधिकारियों, करीबियों से भी मुलाकात कर सकते हैं.
  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रात्रि विश्राम गोरखनाथ मंदिर में ही करेंगे.

सीएम के कार्यक्रम का समय
मुख्यमंत्री 5 जनवरी को सुबह 10 बजे से 11:30 बजे तक जन जागरण जनसंपर्क अभियान में सम्मिलित होंगे. इसके बाद 11:30 बजे से 1:00 बजे तक गोरखपुर विश्वविद्यालय के संवाद भवन में नागरिकता संशोधन अधिनियम विषय पर आयोजित प्रबुद्ध जनों के सम्मेलन में शिरकत करेंगे. सीएम कल एक बजे के बाद राजधानी लखनऊ रवाना हो जाएंगे.

एक सप्ताह में गोरखपुर की दूसरी यात्रा
एक सप्ताह के दौरान मुख्यमंत्री की गोरखपुर की यह दूसरी यात्रा है. जब वह अपना कुल चार दिनों का समय यहां बिताएं. इसके बाद सीएम योगी के 10 से 15 जनवरी के बीच गोरखपुर में स्थाई रूप से रहने का कार्यक्रम बन सकता है. जब वह गोरखपुर महोत्सव और मकर संक्रांति जैसे पर्व में शामिल होंगे

ABOUT THE AUTHOR

...view details