गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) रविवार को गोरखपुर पहुंच रहे हैं. हालांकि, इसका आधिकारिक कार्यक्रम अभी जारी नहीं हुआ है, लेकिन वह जिस कार्यक्रम में शामिल होने यहां आ रहे हैं वहां की तैयायरियों को आयोजन समिति और प्रशासन पूरा करने में जुटा है. मुख्यमंत्री रविवार को गीता वाटिका में आयोजित विश्व प्रसिद्ध धार्मिक पत्रिका 'कल्याण' के यशस्वी सम्पादक रहे, गीता प्रेस के संस्थापकों में से एक भाईजी हनुमान प्रसाद पोद्दार की जयंती समारोह में वह शामिल होंगे. मुख्यमंत्री के यहां दोपहर तीन बजे आने की उम्मीद है.
इसके साथ ही वह विकास के रथ पर सवार गोरखपुर को कई अन्य परियोजनाओं की सौगात भी देंगे. यह शहर अब उन शहरों की फेहरिस्त में होगा, जहां पाइपलाइन से घरों तक रसोई गैस की आपूर्ति होगी. रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों पाइपलाइन से पीएनजी (पाइप्ड नेचुरल गैस) आपूर्ति की सौगात मिलने जा रही है.
रविवार को चार बजे खानिमपुर में आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी टोरेंट कंपनी की तरफ से स्थापित 8 सीएनजी व सिटी गेट सब स्टेशनों का उद्घाटन करने के साथ ही 101 लोगों को घरेलू पाइप्ड गैस कनेक्शन वितरित करेंगे. इसके अलावा मुख्यमंत्री पराग डेरी के लिए औद्योगिक गैस कनेक्शन व टोरेंट की तरफ से प्रदेश में बनाए गए 13 ऑक्सीजन प्लांट का भी शुभारंभ करेंगे.
इसे भी पढ़ें-बोलीं मुलायम की छोटी बहू- 2017 में सपा की हार का बहुत बड़ा कारण था पारिवारिक झगड़ा