उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कल से दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर रहेंगे सीएम योगी, 5.5 अरब की परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास - योजनाओं का शिलान्यास

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार नौ फरवरी से दो दिवसीय दौरे पर आएंगे. इस दौरान वह 5.5 अरब रुपए की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे.

etv bharat
सीएम योगी आदित्यनाथ का गोरखपुर दौरा.

By

Published : Feb 8, 2020, 9:31 AM IST

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 9 फरवरी से जिले में दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे. इस दौरान कई परियोजनाओं की सौगात भी देंगे. सीएम 5.5 अरब की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. वह जिन प्रमुख योजनाओं का तोहफा गोरखपुर क्षेत्र को देंगे, उनमें पुलिस ट्रेनिंग सेंटर और पीएसी महिला बटालियन का भवन होगा.

सीएम का कार्यक्रम

  • सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को 10:30 बजे गोरखपुर पहुंचेंगे.
  • खोराबार पीएचसी पर आयोजित आरोग्य मेले का उद्घाटन करेंगे.
  • इसके बाद वह दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में आयोजित विशाल रोजगार मेले का भी उद्घाटन करेंगे.
  • यहां करीब 8000 युवाओं को रोजगार दिए जाने का प्रशासन ने संकल्प लिया है.
  • मुख्यमंत्री का रोजगार मेले में करीब एक घंटे का कार्यक्रम आरक्षित है.
  • इसके बाद वह एमजीपीजी कॉलेज के स्थापना दिवस समारोह में भी शिरकत करेंगे.
  • दिन के 2:10 बजे वह गोरखनाथ मंदिर पहुंचेंगे.
  • कुछ देर विश्राम के बाद वह शाम 4 बजे पुलिस ट्रेनिंग सेंटर और महिला पीएसी बटालियन के भवन का शिलान्यास करने के बाद खाद कारखाना परिसर पहुंचेंगे.
  • वहां एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
  • जनसभा के बाद सीएम गोरखनाथ मंदिर लौट आएंगे और रात्रि विश्राम करेंगे.

दूसरे दिन का कार्यक्रम
सोमवार 10 फरवरी को सीएम योगी आदित्यनाथ दिन के 11 बजे से 12 बजे तक दिग्विजय नाथ एलटी प्रशिक्षण महाविद्यालय में 'भारतीय संस्कृति के सांस्कृतिक मूल्य-महंत अवेद्यनाथ' विषय पर आयोजित संगोष्ठी में भाग लेंगे. यहां पर वह पुस्तकालय और वाचनालय का लोकार्पण भी करेंगे. साथ ही महाविद्यालय की वार्षिक पत्रिका 'अभ्युत्थान' का विमोचन भी करेंगे. सीएम योगी दिन में 12:20 बजे आजमगढ़ के लिए रवाना हो जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details