उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीआरडी मेडिकल कॉलेज में सीएम योगी ने लिया कोरोना की तैयारियों का जायजा, वैक्सीनेशन की अपील - गोरखपुर ताजा समाचार

बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाने के बाद सीएम योगी ने बीआरडी मेडिकल कॉलेज में कोविड सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान सीएम ने कहा कि फर्स्ट और सेकेंड वेव के अनुभव का लाभ लेकर हमने तीसरी लहर को प्रदेश में रोका. उन्होंने लोगों से वैक्सीनेशन कराने की भी अपील की है.

सीएम योगी पहुंचे बीआरडी मेडिकल कॉलेज
सीएम योगी पहुंचे बीआरडी मेडिकल कॉलेज

By

Published : Jan 15, 2022, 5:20 PM IST

गोरखपुर: मकर संक्रांति के पावन पर्व पर गोरक्षपीठाधीश्वर और सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नाथ पंथ की विशिष्ट परंपरा के अनुसार शनिवार सुबह करीब 4 बजे शिव अवतारी गुरु गोरखनाथ को लोक आस्था की खिचड़ी चढ़ाई. इसके बाद योगी गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज पहुंचे. इस दौरान सीएम ने कोविड सेंटर का निरीक्षण किया और प्रेसवार्ता की.

सीएम योगी ने सबसे पहले सभी को मकर संक्राति की हार्दिक बधाई दी. उन्होंने कहा कोरोना के रुप में ओमीक्रोन के नए वेरिएंट के केस बढ़ रहे हैं. ऐसे में पीएम मोदी के नेतृत्व में देश ने कोरोना से रोकथाम और बचाव का अनुपम उदाहरण दुनिया के सामने पेश किया है, जिसकी WHO और अन्य तमाम अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं ने सराहना की है. सीएम योगी ने कोरोना वॉरियर्स को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने टीम वर्क का बेहतरीन प्रदर्शन किया है. बीआरडी मेडिकल कॉलेज में प्रतिदिन 10 हजार आरटीपीसीआर टेस्ट करने की क्षमता है. सीएम ने कहा कि हमारे पास 1 लाख 80 हजार बेड मौजूद हैं, जिनमें हम लेवल 1, लेवल 2 और लेवल 3 के कोरोना मरीजों का सफलतापूर्वक उपचार कर सकते हैं.

सीएम योगी पहुंचे बीआरडी मेडिकल कॉलेज

इसे भी पढ़ें-गोरखपुर: सीएम योगी आदित्यनाथ ने चढ़ाई बाबा गोरखनाथ को लोक आस्था की खिचड़ी, मंदिर में उमड़े श्रद्धालु

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि फर्स्ट और सेकेंड वेव के अनुभव का लाभ लेकर हमने तीसरी लहर को प्रदेश में रोका. लेकिन तीसरी लहर के रुप में कोरोना का नया वेरिएंट ओमीक्रोन आया है. प्रदेशवासियों को इससे डरने की नहीं बल्कि सतर्क और सावधानी रखने की जरुरत है, तभी हम इसे नियंत्रित कर सकते हैं. सीएम ने लोगों से वैक्सीनेशन कराने की भी अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details