गोरखपुर: मकर संक्रांति के पावन पर्व पर गोरक्षपीठाधीश्वर और सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नाथ पंथ की विशिष्ट परंपरा के अनुसार शनिवार सुबह करीब 4 बजे शिव अवतारी गुरु गोरखनाथ को लोक आस्था की खिचड़ी चढ़ाई. इसके बाद योगी गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज पहुंचे. इस दौरान सीएम ने कोविड सेंटर का निरीक्षण किया और प्रेसवार्ता की.
सीएम योगी ने सबसे पहले सभी को मकर संक्राति की हार्दिक बधाई दी. उन्होंने कहा कोरोना के रुप में ओमीक्रोन के नए वेरिएंट के केस बढ़ रहे हैं. ऐसे में पीएम मोदी के नेतृत्व में देश ने कोरोना से रोकथाम और बचाव का अनुपम उदाहरण दुनिया के सामने पेश किया है, जिसकी WHO और अन्य तमाम अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं ने सराहना की है. सीएम योगी ने कोरोना वॉरियर्स को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने टीम वर्क का बेहतरीन प्रदर्शन किया है. बीआरडी मेडिकल कॉलेज में प्रतिदिन 10 हजार आरटीपीसीआर टेस्ट करने की क्षमता है. सीएम ने कहा कि हमारे पास 1 लाख 80 हजार बेड मौजूद हैं, जिनमें हम लेवल 1, लेवल 2 और लेवल 3 के कोरोना मरीजों का सफलतापूर्वक उपचार कर सकते हैं.