उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुरः रक्तदान कैंप और पीएम मोदी के जीवन पर आधारित चित्र प्रदर्शनी का सीएम करेंगे उद्घाटन - cm yogi to inaugurate blood donation camp in gorakhpur

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने गोरखपुर दौरे के दूसरे दिन मंगलवार की सुबह 8:30 बजे गोरखनाथ चिकित्सालय परिसर में आयोजित रक्तदान शिविर का उदघाटन करेंगे. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर उनके जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन भी करेंगे.

सीएम योगी.

By

Published : Sep 17, 2019, 8:24 AM IST

गोरखपुरः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को गोरखनाथ चिकित्सालय परिसर में आयोजित रक्तदान शिविर का उदघाटन करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित इस शिविर में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री भी मौजूद रहेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 9:30 बजे सरस्वती विद्या मंदिर आर्य नगर में नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे. इस दौरान उनके साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री मौजूद रहेंगे.

सीएम योगी करेंगे चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन.

ये भी पढ़ें:- सीएम योगी ने बाराबंकी को दी कई परियोजनाओं की सौगात

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महंत दिग्विजय नाथ की पुण्यतिथि समारोह में बतौर अध्यक्ष भी शामिल होंगे. इस कार्यक्रम में भाजपा की फायर ब्रांड नेता उमा भारती भी शिरकत करेंगी. गोरखनाथ मंदिर के ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ और महंत अवैद्यनाथ का पुण्यतिथि समारोह पिछले 11 सितंबर से गोरखनाथ मंदिर परिसर में चल रहा है. जिसमें देश के कोने कोने से संत, महंत और शंकराचार्य भाग ले रहे हैं. इस कार्यक्रम का समापन बुधवार को होना है. कार्यक्रम के अंतिम दिन केंद्र सरकार के पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान शिरकत करेंगे और कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details