उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी ने कहा, पीएम आवास योजना में रिश्वत लेने वालों की संपत्ति होगी जब्त - सीएम योगी

गृह जनपद गोरखपुर में सीएम योगी ने कहा कि पीएम आवास योजना में लाभार्थियों से रिश्वत लेने वालों की संपत्ति जब्त की जाएगी. उन्होंने प्रदेश के पांच जिले के लाभार्थियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरित बातचीत भी की.

पीएम आवास योजना के तहत का आयोजित कार्यक्रम.
पीएम आवास योजना के तहत का आयोजित कार्यक्रम.

By

Published : Jan 28, 2021, 4:45 AM IST

गोरखपुर: जिले के सर्किट हाउस में बुधवार को सीएम योगी ने प्रदेश के पांच जिले के पीएम आवास योजना को लाभार्थियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरित बातचीत की. इसके पहले उन्‍होंने लाभार्थियों के खाते में पीएम आवास योजना शहरी की पहली, दूसरी और तीसरी किस्त की राशि भेजी. लाभार्थियों से बातचीत के दौरान सीएम योगी ने कहा कि योजना का लाभ देने के लिए अगर कोई अधिकारी, कर्मचारी या दलाल रिश्वत की मांग कर रहा है, तो इसकी शिकायत करें. उन्होंने कहा कि रिश्वत मांगने वालों की संपत्ति जब्त की जाएगी और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

सीएम योगी ने पीएम आवास योजना के लाभार्थियों से की बातचीत.

सीएम योगी ने मथुरा, सहारनपुर, अयोध्‍या, लखनऊ और गोरखपुर के लाभार्थियों के खाते में पीएम आवास योजना के तहत 3 लाख 42 हजार 322 लाभार्थियों को 2409 करोड़ रुपये ऑनलाइन भेजें. उन्‍होंने कहा कि इस कार्यक्रम को समयबद्ध ढंग से आगे बढ़ाने के लिए नगर विकास मंत्रालय और लाभार्थियों को बधाई देता हूं. बचपन से रोटी, कपड़ा और मकान का गाना सुनते आए हैं, लेकिन आजादी के बाद से किसी भी सरकार ने इसके लिए पहल नहीं की.

मोदी की सरकार बनने के बाद पूरी की गई जरूरतें

सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि असल मायने में साल 2014 में मोदी की सरकार बनने के बाद लोगों की रोटी, कपड़ा और मकान की जरूरतों को पूरा किया है. जरूरतमंदों को योजनाओं का लाभ केंद्र और प्रदेश की सरकार ने दिलाया है. साल 2017 के पहले योजनाओं का लाभ जनता को नहीं मिल रहा था. 40 लाख लाभार्थियों को पीएम आवास योजना का लाभ प्रदेश के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में मिला है, जिसमें 15 लाख शहरी और 23 लाख से अधिक ग्रामीण क्षेत्रों में लाभ मिला है. इसके लिए लाभार्थियों की किसी तरह की रिश्वत नहीं देनी पड़ी. सीधे खाते में रुपये भेजे गए हैं.

पीएम आवास योजना का लाभ दिलाने में प्रदेश पहले नंबर पर

लाभार्थियों को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि पहले प्रदेश पीएम आवास योजना का लाभ देने में 17 वें नंबर पर था. सभी के प्रयास से अब प्रदेश पहले नंबर पर है. उन्होंने कहा कि, जो पैसा जिस कार्य के लिए मिला है. वह उसी कार्य पर खर्च हो. पहली किस्त समय पर उपलब्ध होने के साथ निर्माण सामग्री अधिकारी सस्ती दर पर उपलब्ध कराएं. अधिकारी यह भी जांच करें कि पैसा मकान बनाने में ही खर्च हो. इसकी सप्ताहित समीक्षा भी की जाए. आवास के साथ शौचालय भी बन रहे हैं. यह महिलाओं की गरिमा का प्रश्न है. 40 लाख लोगों को आवास उपलब्ध होना उसी कड़ी का हिस्सा है.

महिलाओं को योजना से जोड़कर उपलब्ध कराएं रोजगार

इस दौरान मौजूद अधिकारियों से सीएम योगी ने कहा कि वह लाभार्थी परिवार को स्वावलंबन के लिए प्रेरित करें. साथ ही महिलाओं को योजनाओं के साथ जोड़कर रोजगार भी उपलब्ध कराएं. लाभार्थी के जीवन में भी परिवर्तन लाने में योगदान देना चाहिए. बड़ी धनराशि गरीबों के खाते में जा रही है. पहले ऐसा नहीं होता था. 100 में 85% पैसा दलाल खा जाते थे, लेकिन आज ऐसा नहीं है. उन्होंने कहा कि गरीबों के पैसे को कोई डकार नहीं सकता है. हम ऐसा नहीं होने देंगे. इस दौरान उन्‍होंने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्‍यम से मथुरा, अयोध्‍या, सहारनपुर की लाभार्थियों रामरति, गिरिजावती देवी, पूनम चौहान, मंजू देवी, मीनू सोनकर, प्रीति चौहान, खुश्‍बू, निशा और सल्तनत से बातचीत की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details