गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को गोरखनाथ मंदिर में आयोजित ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ और महंत अवैद्यनाथ के पुण्यतिथि समारोह में शामिल हुए. यहां उन्होंने मंच से अपने विरोधियों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि विरोधियों की नजर में उनकी और उनके सरकार का हर अच्छा काम भी बुरा है. यही नहीं उन्होंने कहा कि आजादी के बाद देश में जितनी भी सरकारें बनी वह सत्ता केंद्रित थीं, लेकिन पहली बार ऐसा हुआ कि साल 2014 में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में ऐसी सरकार का गठन हुआ जिसने जाति, धर्म से ऊपर उठकर 'सबका साथ सबका विकास' की भावना के साथ काम किया है. उन्होंने इस दौरान कहा कि अयोध्या में भगवान राम के मंदिर का शिलान्यास भी लोक कल्याण की भावना से किया गया है, जो देश के करोड़ों लोगों की आस्था और विश्वास से जुड़ा हुआ था.
सीएम योगी ने कहा कि समाज में दो प्रकार की ताकतें काम करती हैं- एक सकारात्मक, दूसरी नकारात्मक. विरोधी दलों की सोच नकारात्मक ही दिखाई दे रही है. उन्होंने कहा कि जो सरकारें अपने कार्यकाल के दौरान गरीबों को मकान, बिजली का कनेक्शन, रसोई गैस का कनेक्शन भी नहीं दे पाई, उन्हें भी मोदी और योगी सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं में कमी दिखाई देती है. यही नहीं गरीबों को बेहतर बुनियादी सुविधाएं और स्वास्थ्य की भी सुविधाएं नहीं दे पाई. ऐसी सरकारें भी बीजेपी की सरकार पर उंगली उठा रही हैं. जहां पूरी ईमानदारी से काम हो रहा है. उन्होंने कहा कि यही सोच नकारात्मक सोच है, जिसे 'रावणी' सोच कहा जा सकता है. जो विरोधियों को मैं और मेरे से बाहर नहीं निकलने देता.