गोरखपुर:सीएम योगी ने आज क्षेत्र में डोर टू डोर कैंपेन किया. इस दौरान गुरुद्वारे में मत्था भी टेका. गोपाल मंदिर में पूजा अर्चना की. इस दौरान उन्होंने कहा कि गोरखपुर की जनता हर बार मेरे साथ है. हर चुनाव में जनता का साथ मिला. 5 साल में यूपी में तेजी से विकास हुआ. पहले यूपी में अराजकता थी.
चुनाव प्रचार अभियान के क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को गोरखपुर के मोहद्दीपुर मोहल्ले में सिख समाज के लोगों के बीच पहुंचकर घर-घर जनसंपर्क किये. जहां उन्होंने लोगों से प्रदेश में बीजेपी पार्टी बनाने का आह्वान किया. जनसंपर्क से पहले योगी आदित्यनाथ मोहद्दीपुर के प्रसिद्ध गोपाल मंदिर में राधा कृष्ण की आरती उतारी, पूजा-अर्चना की और बजरंगबली के सामने माथा टेका. जिसके बाद सीएम योगी सिख कॉलोनी में जनसंपर्क के लिए निकले तो पूरा हुजूम उमड़ पड़ा. जिसमें कार्यकर्ताओं का जोश भी शामिल था. जहां सीएम का स्वागत लोगों ने फूल वर्षा से की. सीएम योगी ने गुरुद्वारा मोहद्दीपुर में भी माथा टेका.
जनता को संबोधित करते सीएम योगी. लोगों को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि उन्हें गोरखपुर के लोगों से अपने लिए वोट मांगने की जरूरत नहीं दिख रही है. लोग उनके लिए वोट मांगने खुद निकल पड़े हैं, लेकिन अपने घर के लोगों को छोड़ा नहीं जा सकता. आप सभी अपने मताधिकार का प्रयोग करने से न चूंके. उन्हें पूरे प्रदेश में प्रचार के लिए दौड़ना है और बीजेपी की सत्ता में वापसी ही उनका संकल्प है.
सीएम योगी ने इस दौरान सिख समाज को संबोधित करते हुए कहा कि जिस समाज का देश और समाज की रक्षा का इतिहास रहा हो. वह उपेक्षित रहे यह कैसे हो सकता है. बीजेपी सरकार में इस समाज को सम्मान मिला है. सीएम हाउस में गुरुनानक और गुरु गोविंद सिंह की जयंती मनाई गई. यही नहीं साहबजादा दिवस मनाने की शुरुआत यूपी से हुई है जो अब पूरे देश में शुरू हो चुका है.
सीएम योगी ने कहा कि गोरखपुर और यूपी की देश मे जो दूसरी वजहों से पहचान थी. वह अब विकास और सुरक्षा के मामले में सबसे अच्छे प्रदेश के रूप में हो रही है. उन्होंने कहा कि यह सब पीएम मोदी की डबल इंजन की सरकार की सोच की वजह से ही संभव हो पाया है. युवाओं के लिए भी माहौल बदला है. रोजगार के अवसर बढ़े हैं. महिलाओं में भी सुरक्षा का भाव जगा है. इस दौरान सीएम योगी को अपने बीच पाकर सिख समाज के लोग बेहद उत्साहित नजर आए. उन्होंने कहा कि वह सीएम योगी को जिताने में जुट गए हैं, लेकिन 2 प्रतिशत की आबादी वालों का भी सीएम योगी ने इतना ख्याल रखा है ये गर्व की बात है.
इसे भी पढे़ं-12 हजार का मोबाइल रखते हैं सीएम योगी, इतनी दौलत के हैं मालिक...
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने नामांकन के बाद हो रही बारिश और सर्द मौसम में भी जनसंपर्क अभियान जारी रखा. इस दौरान उनके कार्यकर्ताओं का भी जोश देखने लायक था. योगी-मोदी जय श्रीराम के नारे के बीच फूल की बर्षा करके कार्यकर्ताओं ने योगी का अपने बीच स्वागत किया. नामांकन के समय तो समर्थकों का उत्साह हाड़ कंपा देने वाली सर्द हवाओं और बूंदाबांदी पर भारी पड़ रहा था. वहीं शुक्रवार रात हुई तेज आंधी-पानी से प्रतिकूल हुए मौसम के बावजूद शनिवार को योगी अपने जनसंपर्क के लिए निकल पड़े.