उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: शहर को सैनिटाइज करने के लिए सीएम योगी ने भेजी फायर ब्रिगेड की आधुनिक गाड़ियां - gorakhpur latest news

कोरोना संकट के समय में सीएम योगी ने गोरखपुर को फायर ब्रिगेड की दो आधुनिक गाड़ियों की सौगत दी. इन गाड़ियों के गोरखपुर पहुंचने के बाद शहर में सैनिटाइजेशन का काम तेज हो गया है.

etv bharat
फायर ब्रिगेड की गाड़ियों से शहर में केमिकल का छिड़काव

By

Published : Apr 16, 2020, 11:43 PM IST

गोरखपुर: सीएम योगी ने गोरखपुर को फायर ब्रिगेड की दो अत्याधुनिक गाड़ियों की सौगात दी है. कोरोना संकट के समय में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ऑफिस को सैनिटाइज करके इन गाड़ियों की क्षमता परखी गयी. मुख्य अग्निशमन अधिकारी देवेन्द्र कुमार सिंह अपनी मुस्तैद टीम के साथ फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को लगाकर इसका प्रदर्शन किया.

डीएम ऑफिस के बाहर केमिकल का छिड़काव करते दमकलकर्मी

इस दौरान जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ सुनील गुप्ता भी मौजूद रहे. एसएसपी ने इस दौरान बताया कि इन गाड़ियों की मदद से पतली गलियों में भी सैनिटाइज का काम करने में मदद मिलेगी.

एसएसपी ऑफिस को किया गया सैनिटाइज


गोरखपुर के भीडभाड़ वाले क्षेत्रों, सोसाइटिज, हॉस्पिटल्स समेत प्रमुख चौक चौराहों और अन्य संवेदनशील इलाकों को फायर ब्रिगेड़ की गाड़ियों द्वारा 22 मार्च के बाद से लगातार सैनिटाइज कराया जा रहा है. एसएसपी ने कहा कि व्यवस्थाओं से सुसज्जित वाहन उपलब्ध हो जाने से पूरे शहर के साथ कस्बों और गांवों में भी सैनिटाइजेशन का काम आसानी से किया जा सकेगा.

शहर में केमिकल का छिड़काव करते दमकलकर्मी
इस मौके पर फायर फाइटर आशीष नन्दन सिंह, राघवेंद्र प्रताप शाही, प्रेमचंद सिंह, संजीव श्रीवास्तव, शम्भू सिंह, शैलेष सिंह, अखिलेश कुमार, निर्भय राय, जयराम, हरेन्द्र मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details