गोरखपुर: सीएम योगी ने गोरखपुर को फायर ब्रिगेड की दो अत्याधुनिक गाड़ियों की सौगात दी है. कोरोना संकट के समय में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ऑफिस को सैनिटाइज करके इन गाड़ियों की क्षमता परखी गयी. मुख्य अग्निशमन अधिकारी देवेन्द्र कुमार सिंह अपनी मुस्तैद टीम के साथ फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को लगाकर इसका प्रदर्शन किया.
गोरखपुर: शहर को सैनिटाइज करने के लिए सीएम योगी ने भेजी फायर ब्रिगेड की आधुनिक गाड़ियां - gorakhpur latest news
कोरोना संकट के समय में सीएम योगी ने गोरखपुर को फायर ब्रिगेड की दो आधुनिक गाड़ियों की सौगत दी. इन गाड़ियों के गोरखपुर पहुंचने के बाद शहर में सैनिटाइजेशन का काम तेज हो गया है.
इस दौरान जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ सुनील गुप्ता भी मौजूद रहे. एसएसपी ने इस दौरान बताया कि इन गाड़ियों की मदद से पतली गलियों में भी सैनिटाइज का काम करने में मदद मिलेगी.
गोरखपुर के भीडभाड़ वाले क्षेत्रों, सोसाइटिज, हॉस्पिटल्स समेत प्रमुख चौक चौराहों और अन्य संवेदनशील इलाकों को फायर ब्रिगेड़ की गाड़ियों द्वारा 22 मार्च के बाद से लगातार सैनिटाइज कराया जा रहा है. एसएसपी ने कहा कि व्यवस्थाओं से सुसज्जित वाहन उपलब्ध हो जाने से पूरे शहर के साथ कस्बों और गांवों में भी सैनिटाइजेशन का काम आसानी से किया जा सकेगा.