गोरखपुर: होली के अवसर पर पिछले 78 वर्षों से गोरखपुर के घंटाघर चौक से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बैनर तले निकलने वाली भगवान नरसिंह की शोभायात्रा को सूबे के कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बतौर गोरक्षपीठाधीश्वर के रूप में अपना नेतृत्व देते हुए आगे बढ़ाया. इस दौरान योगी ने नरसिंह भगवान की आरती उतारी. साथ ही उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने होली को आपसी भाईचारे वाला पर्व बताते हुए कहा कि इसे उत्साह और उल्लास के साथ मनाना चाहिए.
इतना ही नहीं आगे उन्होंने कहा कि राजनीति में भी मौजूद होलिका और हिरण्यकश्यप के दहन को भगवान नरसिंह समय-समय पर अवतरित होते हैं. लेकिन जब राजनीति और शासन सत्ता में बैठे हुए लोग सच्चे मन से कार्य करेंगे तो समाज के अंदर विकास व सुरक्षा का वातावरण अपने आप बनता जाएगा.