गोरखपुर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि दुनिया का ऐसा कोई धर्म, जाति नहीं जिसे सनातन धर्म ने संरक्षण न दिया हो, इसके ऊपर हमला भारतीयता और भारतीय संस्कृति के ऊपर हमला है. ऐसे लोगों को पहचानने की आवश्यकता है जो लोग भारत के सनातन धर्म, परंपरा, वैदिक साहित्य पर भी हमला करने से नहीं चूकते. आज भारत जिस यात्रा पर चल पड़ा है वह विश्व और मानव कल्याण की स्थापना के लिए बहुत जरूरी है. सनातन धर्म ने कभी भी ऐसे व्यक्ति जीव, जंतु, वस्तु का विरोध नहीं किया, जिसके कारण इस चराचर जगत का अहित हो. इसी सनातन परंपरा, साहित्य, धर्म की रक्षा के साथ, देश को गुलामी से मुक्ति दिलाने के अपने अभियान को भाईजी हनुमान प्रसाद पोद्दार ने अपने जीवन में अपनाया था. सीएम योगी ने यह बातें कल्याण पत्रिका के आदि संपादक गीता प्रेस की स्थापना के वाहक भाईजी हनुमान प्रसाद पोद्दार के 131वीं जयंती समारोह में कहीं
पहले देश, फिर धर्म, समाज और अंत में परिवार : योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यदि हर भारतीय अपने कार्यक्षेत्र में देश प्रथम का संकल्प लेकर कार्य करे तो भारत आजादी के शताब्दी वर्ष तक दुनिया की महाताकत बनकर रहेगा. हर व्यक्ति की प्राथमिकता पहले देश, फिर धर्म, समाज व अंत में परिवार होनी चाहिए.
भाई जी का संपूर्ण जीवन भारतीयता और आध्यात्मिक साधना के लिए समर्पित:उन्होंने कहा भाई जी का संपूर्ण जीवन भारतीयता और आध्यात्मिक साधना के लिए समर्पित था. देश में ऐसा कोई सनातन धर्म परिवार नहीं होगा जहां भाई जी द्वारा संपादित कल्याण पत्रिका न पहुंची हो. जिसमें भारत के वैदिक और आध्यात्मिकता का समावेश मिलता है. योगी ने कहा कि भाई जी का स्वरूप विराट था, वह क्रांतिकारियों की सहयोगी थे वह देश को आजादी दिलाने वाले नेतृत्वकर्ताओं से बेहद करीबी संपर्क में रहते थे. आपदा में भी सहयोग करना उनकी आदत में शामिल था. क्रांतिकारी गतिविधियों को उन्होंने संरक्षण दिया देश की आजादी के लिए जो कुछ भी हो सकता था, उसे कालखंड में भाई जी ने किया वह भी बिना किसी का परवाह किए. आजादी की लड़ाई में वह जेल भेजे गए, उन्हें नजरबंद किया गया. कल्याण पत्रिका को जब्त कर लिया गया लेकिन भाई जी बेपरवाह अपने ध्येय में लगे रहे. उन्होंने आजादी के आंदोलन में भक्ति की शक्ति की आधारशिला तैयार की. भाई जी के प्रति श्रद्धार्चन के इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनकी समाधि स्थली पर भी गए और पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी श्रद्धा निवेदित की.
यह भी पढ़ें : सीएम योगी ने उन्नाव को दी 804 करोड़ की सौगात, देश विरोधी तत्वों पर जमकर साधा निशाना
यह भी पढ़ें : उद्यमी महाअधिवेशन में सीएम योगी बोले- यूपी को आगे बढ़ाएंगे लघु उद्योग, नौकरियों की आएगी बहार