गोरखपुरःबीजेपी छह फरवरी को लोक कल्याण संकल्प पत्र जारी करेगी. सीएम योगी ने कहा कि डबल इंजन सरकार ने प्रदेश को दिलाई गुंडाराज से मुक्ति दिलाई है. लोक कल्याण के जो 212 संकल्प बीजेपी ने लिए थे, पांच वर्ष के दौरान एक-एक कर उन सभी को मंत्र मानकर पार्टी ने पूरा किया. भाजपा के क्षेत्रीय मीडिया सेंटर के शुभारंभ के अवसर पर उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने सुरक्षा, माहिला कल्याण, अन्नदाता किसानों के उन्नयन, नौजवानों को रोजगार, गांवों व शहरों के समग्र विकास, गरीबों के कल्याण की योजनाओं को धरातल पर मूर्त रूप प्रदान किया है.
सीएम योगी ने कहा कि पिछली सरकारों में प्रदेश को सत्ता के संरक्षण में माफियाओं, गुंडों ने जकड़ लिया था. केंद्र व प्रदेश की डबल इंजन भाजपा सरकार ने प्रदेश को माफिया व गुंडाराज से मुक्ति दिलाई. सुरक्षा का माहौल बना तो बेटिया स्कूल जा रही हैं. बहन, माताएं सम्मान से जी रही हैं. सुरक्षा के वातावरण से प्रदेश में निवेश और निवेश से रोजगार के अवसर तेजी से आगे बढ़े हैं. उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकार में दो तरह का पलायन होता था. माफिया राज होने से व्यापारियों का और रोजगार के अवसर न मिलने से युवा प्रतिभाओं का. भाजपा सरकार में दोनों तरह का पलायन रुका है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में मार्च 2017 के पहले भूख से गरीबों की मौत आम बात मानी जाती थी. कुशीनगर और महराजगंज के मुसहर भूख से मरने के लिए अभिशप्त थे. जनवरी 2017 में भी कुशीनगर में मुसहरों की भूख से मौत हुई थी. अपना संसदीय क्षेत्र न होने के बावजूद मैंने वहां जाकर भूख से तड़प रहे लोगों की पीड़ा को महसूस किया था, उनके लिए आवाज उठाई थी. आज भाजपा सरकार ने उनके कल्याण की ऐसी व्यवस्था कर दी है कि न सिर्फ मुसहर बल्कि पूरे यूपी में किसी की मौत भूख के कारण नहीं होती है. वह बोले कि कोरोना काल में पीएम मोदी के मार्गदर्शन में सफल प्रबंधन हुआ. डबल इंजन सरकार प्रदेश के 15 करोड़ लोगों को राशन का डबल डोज दे रही है.
सीएम योगी ने कहा कि हम सभी जानते हैं कि 2004 से 2014 के बीच देश में लाखों किसानों ने आत्महत्या की थी. 2017 के पूर्व पूरे यूपी में बिजली न मिलने से भी सिंचाई प्रभावित होती थी, आज सबको पर्याप्त बिजली मिल रही है. प्रदेश सरकार ने 121000 अतिरिक्त मजरोंका विद्युतीकरण कराया है. सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना पूर्वांचल के 9 जिलों को जोड़ रही है. बाणसागर परियोजना मिर्जापुर-प्रयागराज को तथा अर्जुन बांध परियोजना बांदा, महोबा, हमीरपुर जैसे बुंदेलखंडी जिलों को सिंचाई की सुविधा प्रदान कर रही है. 30 वर्षों से लंबित सिंचाई की 18 बड़ी परियोजनाओं को पूरा किया है.भाजपा सरकार ने 1.57 लाख करोड़ रुपए का रिकॉर्ड गन्ना मूल्य भुगतान किया.पूर्व की सरकारों ने 29 चीनी मिलों को या तो बंद कर दिया था यह बेच दिया था, हमने बंद मिले चलवाईं.प्रदेश में 2.54 करोड़ किसानों को 42 हजार करोड़ रुपये की पीएम किसान सम्मान निधि की धनराशि मिली.