उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर में सीएम योगी का जनता दरबार, भूमि विवाद और अवैध कब्जों की शिकायतें सबसे ज्यादा - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

गोरखपुर में सीएम योगी का जनता दरबार (CM Yogi's Janta Darbar in Gorakhpur) सोमवार को लगा. इसमें सबसे अधिक ळिरा. इसमें सबसे अधिक शिकायतें भूमि विवाद और अवैध कब्जों के प्रकरणों को लेकर की गयीं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 13, 2023, 9:35 AM IST

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता दरबार (CM Yogi's Janta Darbar in Gorakhpur) में अपनी समस्या और फरियाद लेकर पहुंचने वाले लोगों के अधिकांश मामले राजस्व और भूमि विवाद अवैध कब्जे के ही सामने आते हैं. योगी इस दौरान मौजूद अधिकारियों को इसके निदान का आदेश भी देते हैं. बावजूद इसके ऐसे मामले कम होने का नाम नहीं लेते. दीपावली के बाद सोमवार की सुबह जब गोरखनाथ मंदिर परिसर में सीएम का जनता दरबार लगा तो समस्याओं से जूझ रहे लोग,अपनी फरियाद लेकर मुख्यमंत्री के पास पहुंच गए. कानपुर,मऊ, महाराजगंज जैसी जगहों से भी लोग भूमि विवाद और अवैध कब्जे के मामले को लेकर यहां पहुंचे थे.

ज्यादातर मामलों को महिलाएं ही योगी के सामने उठती दिखाई दीं.कोई कह रहा था कि उनकी जमीन पर से कब्जा हट नहीं रहा. दबंग उन्हें परेशान करते रहते हैं. ऐसे मामलों को एक-एक कर योगी ने सुना और मौके पर मौजूद एडीजी और कमिश्नर को ऐसे मामलों के निशान का निर्देश दिया. योगी ने कहा कि भूमि विवाद के मामले कम हों. जनता दरबार में बार-बार ऐसे मामले आने पर संबंधित अधिकारी को खिलाफ कार्रवाई होगी.

अयोध्या, गोरखपुर के वनटांगियां गांव की दीपावली जैसे पर्व और कर्तव्य पथ के कार्य में जुटे रहने के बाद भी योगी आदित्यनाथ, अपने गोरखपुर प्रवास के दौरान लगने वाले जनता दरबार से भी अगले दिन यानी सोमवार को सुबह भी जुड़े रहे. जनता दर्शन में मुख्यमंत्री (Chief Minister Yogi Adityanath) ने करीब दो सौ लोगों की समस्याएं सुनी. अफसरों को दिए निर्देश, जमीन कब्जा करने वालों के खिलाफ करें कठोर कार्रवाई. उन्होंने मंदिर परिसर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सामने कुर्सियों पर बैठाए गए लोगों तक, खुद जाकर उनकी समस्याएं सुनीं और पास में मौजूद अधिकारियों को समस्या निस्तारण के लिए त्वरित कार्यवाही का निर्देश दिया.

उन्होंने सभी लोगों को भरोसा दिया कि सबकी समस्याओं का निस्तारण कराया जाएगा. जिन्हें आवास की समस्या है उन्हें सरकारी योजना से आवास दिलाया जाएगा. गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए पर्याप्त आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी. किसी की जमीन पर अवैध कब्जा नहीं होने दिया जाएगा. भू माफिया के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी. गोरखपुर में सीएम योगी का जनता दरबार में एक महिला ने मुख्यमंत्री को बताया कि आर्थिक स्थिति ठीक न होने से उसके पास पक्का आवास नहीं है, साथ ही जमीन पर दबंग ने कब्जा कर लिया है.

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि दबंगों व भू माफिया को करारा कानूनी सबक सिखाकर जमीनों को कब्जे से मुक्त कराएं. कई लोग गंभीर बीमारियों के इलाज में आर्थिक सहायता की गुहार लेकर आए थे. सीएम योगी ने उन्हें आश्वस्त किया कि इलाज में मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से भरपूर मदद मिलेगी. इसे लेकर उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित की इलाज संबंधी इस्टीमेट की प्रक्रिया को शीघ्रता से पूर्ण कर शासन में भेजें. जनता दर्शन में परिजनों के साथ आए बच्चों को उन्होंने दुलारा और आशीर्वाद दिया. साथ ही उन्हें खूब पढ़ने के लिए प्रेरित करते हुए चॉकलेट दिया.

ये भी पढ़ें- Govardhan Puja 2023: गोवर्धन पूजा कल मनाई जाएगी, जानिए वजह और शुभ मुर्हूत

ABOUT THE AUTHOR

...view details