उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

बूथ जीता, चुनाव जीता की राह पर फिर चल रही बीजेपी, सीएम योगी ने कमजोर बूथों पर दिया जीत का मंत्र

By

Published : Jul 12, 2022, 10:30 PM IST

बीजेपी बूथ जीता, चुनाव जीता की राह पर चलकर लोकसभा चुनाव-2024 की जमीन तैयार कर रही है. इसी क्रम में मंगलवार को सीएम योगी ने गोरखपुर में कमजोर बूथों की समीक्षा की और जीत का मंत्र दिया.

सीएम योगी ने कमजोर बूथों पर दिया जीत का मंत्र
सीएम योगी ने कमजोर बूथों पर दिया जीत का मंत्र

गोरखपुर :यूपी विधानसभा चुनाव-2022 की सफलता को आगामी लोकसभा चुनाव-2024 में दोहराने के लिए बीजेपी ने बूथ मैनेजमेंट की अपनी खास रणनीति को धार देना शुरू कर दिया है. बूथ जीता, चुनाव जीता के नारे के साथ विधानसभा चुनाव में उतरी भाजपा अब मिशन 2024 के लिए इसी रणनीति पर आगे बढ़ रही है. संगठन की निचली इकाई तक पकड़ मजबूत बनाने के लिए भाजपा ने बूथ सशक्तिरकण अभियान के अन्तर्गत बूथों की समीक्षा शुरू की है.

इस अभियान में उन बूथों को चिह्नित किया गया है, जिन पर विधानसभा चुनाव में भाजपा का प्रदर्शन कमजोर रहा था. ऐसे कमजोर बूथों को चिह्नित करके पार्टी वहां के कमजोर रहने के कारणों की समीक्षा कर रही है. समीक्षा में बूथ की सामाजिक, राजनीतिक स्थिति के मुताबिक रणनीति बनाकर पार्टी की स्थिति को मजबूत किया जाएगा. इसी क्रम में मंगलवार की शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर शहर विधानसभा क्षेत्र में राप्तीनगर मंडल के 5 बूथों की समीक्षा की.

महानगर में पासपोर्ट कार्यालय के पास एंबियंश वैंक्वेंट हॉल में आयोजित समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री राप्तीनगर मंडल के बूथ संख्या 137, 138, 139, 140, 141 के अध्यक्ष व बूथ समिति के पदाधिकारियो और भाजपा पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई. मुख्यमंत्री ने इन बूथों पर पार्टी के कमजोर रहने के कारणों की समीक्षा की और आगामी चुनाव की जीत के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया. बूथ सशक्तिकरण अभियान की इस बैठक में मंच पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र सिंह, सांसद रवि किशन शुक्ला, महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता मौजूद रहे.

इसे पढ़ें- CM ने गोरखपुर वासियों को दी 463 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात, कहा- विकास में भेदभाव नहीं

ABOUT THE AUTHOR

...view details