गोरखपुर:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गोरखनाथ मंदिर में मकर संक्रांति पर आयोजित होने वाले विश्व प्रसिद्ध खिचड़ी मेले(world famous khichdi fair) के लिए श्रद्धालुओं को गांव-गांव तक परिवहन की सुविधा मिलेगी. परिवहन विभाग इसके लिए रोडवेज बसों के इंतजाम की तैयारी शुरू कर दे. रेलवे प्रशासन से संवाद कर अलग-अलग स्टेशनों से मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन कराने के साथ ही गोरखपुर स्टेशन व नकहा हाल्ट से इलेक्ट्रिक सिटी बसों की सुविधा उपलब्ध कराई जाए. वह रविवार शाम को गोरखनाथ मंदिर में मेले की तैयारियों को लेकर समीक्षा कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि दूरदर्शन व आकाशवाणी के जरिए मेले का सजीव प्रसारण किया जाएगा ताकि वे लोग भी मेले में वर्चुअल सहभागी हो सकें जो किन्हीं कारणों से इसमें शामिल नहीं हो पा रहे हैं. मेले में भीड़ को नियंत्रित करने तथा सुरक्षा आदि की तैयारी पुलिस प्रशासन सुनिश्चित करे. पुलिस को सुरक्षा और सतर्कता पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है.
उन्होंने कहा कि मेले के समय वाहन पार्किंग स्थल में खड़े हों, वाहन स्टैण्ड पर प्रकाश एंव साफ सफाई की व्यवस्था हो. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि मेला क्षेत्र मे पर्याप्त स्थायी व अस्थायी प्रकाश व्यवस्था कराएं और पर्याप्त संख्या में अलाव जलवाने की व्यवस्था की जाए. उन्होंने निर्देश दिया कि नगर निगम, गोरखपुर विकास प्राधिकरण तथा लोक निर्माण विभाग की जिम्मेदारी है कि वे सभी सड़कों को भी ठीक कराएं.
सीएम ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग मेले के दौरान विशेष तौर पर एलर्ट पर रहे. मेला परिसर में हेल्थ कैम्प भी लगाया जाए. अस्पतालों को भी एलर्ट मोड पर रखने की आवश्यकता होगी ताकि आकस्मिक जरूरत पर किसी तरह की परेशानी न हो. उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी रैन बसेरों को ठीक कराएं. बैठक में एडीजी जोन अखिल कुमार, मण्डलायुक्त रवि कुमार एनजी, जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश, एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर, नगर आयुक्त अविनाश सिंह, सीएमओ डॉ आशुतोष दुबे आदि मौजूद थे. बैठक के दौरान सीएम ने डेंगू को लेकर भी सीएमओ को रोकथाम और बचाव के लिए निर्देशित किया.
यह भी पढे़ं: हैलो, ACP प्रद्युम्न बोल रहा हूं, गोरखनाथ मंदिर में बम फटने वाला है