उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दिवाली के अवसर पर वनटांगिया गांव पहुंचे सीएम योगी - दिवाली 2020

सीएम योगी आदित्यनाथ दिवाली के अवसर पर गोरखपुर के वनटांगिया पहुंचे. इस दौरान उन्होंने करीब 66 लाख की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. वहीं उन्होंने कहा कि दिवाली मनाने का असली सुख तब मिलता है, जब यह इसके माध्यम से गरीबों, दीन-हीन लोगों के चेहरे पर खुशहाली लाई जाए.

दिवाली के अवसर पर वनटांगिया गांव पहुंचे सीएम योगी
दिवाली के अवसर पर वनटांगिया गांव पहुंचे सीएम योगी

By

Published : Nov 14, 2020, 3:19 PM IST

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के वन्य ग्राम वनटांगिया में दिवाली के अवसर पर पहुंचे थे. इस दौरान में वनटांगिया समुदाय के लोगों के साथ आम जनमानस के लोग भी मौजूद थे, जो अपने बीच सीएम योगी पाकर बेहद खुश थे. इस दौरान योगी ने कहा कि आज वह सीधे अयोध्या से यहां पहुंच रहे हैं. भगवान राम की अयोध्या भी दीपों से जगमग हुई है. जहां से पूरी दुनिया को खुशहाली और रामराज्य का बड़ा संदेश गया है. ऐसी ही खुशी दीपावली के दिन आज वनटांगिया गांव में देखने को मिल रही है. जहां के लोग मूलभूत सुविधाओं से पूरी तरह वंचित थे, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन और बीजेपी का शासन इनके चेहरे पर खुशहाली लाने में सफल हुआ है.

दिवाली के अवसर पर वनटांगिया गांव पहुंचे सीएम योगी.

गरीबों के साथ मनाए दिवाली
योगी ने कहा कि वनों के बीच रहकर सामान्य मानव की तरह जीवन जीने वाले लोग वनटांगिया कहलाते थे. लेकिन न तो इनके पास पक्का मकान था और न ही सड़क, बिजली, शिक्षा और स्वास्थ्य की सुविधा तो कोसों दूर थी. उन्होंने कहा कि हैरानी होती है कि देश की आजादी के 67 साल बाद भी इन लोगों के पास विकास की योजनाएं पूर्व की सरकारों ने क्यों नहीं पहुंचाया. जबकि अंग्रेजों ने इन्हें जंगल लगाने का काम सौंपा था. जिसकी वजह से यह जंगलों में ही अपना जीवन यापन करते थे. योगी ने कहा कि वह इनकी दुर्दशा से वाकिफ थे. इसलिए उन्होंने करीब 13 साल पहले यहां पर आना-जाना शुरु किया और उनके विकास के लिए जो बन पड़ा वह किए. लेकिन आज खुशी इस बात की मिल रही है कि वह जो चाहते थे. उसे करने में सफल हो पाए हैं. इसके पीछे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उन पर विश्वास और बीजेपी का भरोसा है. जो उनके हाथ यूपी जैसे प्रदेश की बागडोर आई. योगी ने कहा कि आज वह इस मंच से यही संदेश देना चाहते हैं कि, दिवाली जैसी खुशियां मनानी है तो घरों से बाहर भी निकलें. अपनों के बीच तो सभी खुशी ढूंढ लेते हैं, लेकिन अगर गरीबों के रोते हुए चेहरे पर मुस्कान लाई जाए, उनके घरों में भी दीपक जले और पकवान बने तो, इससे बड़ी दिवाली की खुशी और कुछ नहीं हो सकती.

वनटांगिया गांव को 66 लाख की योजनाओं की सीएम ने दिया सौगात
योगी ने इस दौरान करीब 66 लाख की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया, जिसमें पंचायत भवन के निर्माण और आंगनबाड़ी केंद्र के उद्घाटन किया. इस दौरान योगी ने मंच से ही बटन दबाकर सभी योजनाओं का लोकार्पण किया. वह इलेक्ट्रॉनिक तरीके से दीप प्रज्वलित कर दीपोत्सव के पर्व का उद्घाटन भी किए. इस दौरान सीएम ने करीब 20 महिलाओं को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत मकान का स्वीकृति पत्र और मिष्ठान सौंपा, तो प्राथमिक स्कूलों के बच्चों में भी उन्होंने मिठाई और स्कूल ड्रेस के साथ स्वेटर वितरित किया. इस दौरान योगी ने इंसेफलाइटिस जैसी महामारी के उन्मूलन में अपने सरकार के प्रयास की चर्चा किया. 'लोकल फॉर वोकल' के तहत टेराकोटा के उत्पाद की चर्चा की।.उन्होंने वनटांगिया गांव के लोगों से भी कहा कि वह भी कुछ ऐसा हुनर पेश करें, जिससे उनको आर्थिक समृद्धि मिले. साथ ही उनकी अपनी अलग से पहचान भी कायम हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details