गोरखपुर: किसान उत्पादन संगठनों ने गोरखपुर में राज्य स्तरीय किसान मेले का आयोजन किया. सीएम योगी ने किसान मेले में शिरकत कर अलग-अलग स्टालों का अवलोकन किया. सीएम ने कृषि उत्पादों में अपनी रुचि जाहिर करते हुए किसानों से जानकारी ली. इस किसान मेले का मुख्य आकर्षण 7 फीट की लौकी और 2 किलो की मूली रही, जिसकी प्रशंसा खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी की.
सीएम योगी ने किया स्टॉलों का अवलोकन
- रविवार को गोरखपुर विश्वविद्यालय के दीक्षा भवन में राज्य स्तरीय किसान मेले का आयोजन किया गया.
- मेले में वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट के तहत कई जिलों से आए लोगों ने विभिन्न उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई.
- किसान मेले में दूर-दराज क्षेत्रों से आए किसानों ने भी हिस्सा लिया.
- सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने मेले में शिरकत कर अलग-अलग स्टालों का अवलोकन किया.
- किसान मेले का मुख्य आकर्षण 7 फीट लंबी लौकी और 2 किलोग्राम की मूली रही. किसान मेले में पहुंचे सीएम योगी.