गोरखपुर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को गोरखपुर में सल्फर रहित शुगर प्लांट का लोकार्पण किया. यह प्लांट पिपराइच चीनी मिल में स्थापित किया गया है, जो राज्य चीनी निगम की इकाई है. इस मिल की क्षमता 5 हजार टीएसडी है, जो पिछले साल बनकर तैयार हुई है. मुख्यमंत्री ने यहीं से मुंडेरवा चीनी मिल के सल्फर मुक्त प्लांट का भी लोकार्पण किया. पिपराइच शुगर मिल में आयोजित कार्यक्रम से सीएम ने पिपराइच और मुंडेरवा चीनी मिल के किसानों को संबोधित किया. इस अवसर पर पिपराइच के विधायक महेंद्र पाल सिंह और गोरखपुर के सांसद रवि किशन शुक्ला भी मौजूद रहे.
'साजिश के तहत बंद किए गए थे चीनी मिल'
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि पिपराइच की चीनी मिल 1932 में स्थापित की गई थी, जो बीच में बंद हो गई थी. इसकी पेराई क्षमता 12 लाख कुंतल प्रतिवर्ष था. उसके पश्चात पिछली सरकारों ने 21 चीनी मिल साजिश के तहत बंद कर दिए. हमारी सरकार आने के बाद पिपराइच और मुंडेरवा चीनी मिल को शुरू किया गया और इसकी पेराई क्षमता 45 लाख कुंतल कर दी गई है. उन्होंने कहा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश का हर जनपद चीनी मिल से युक्त था. यहां के किसान गन्ना पर निर्भर थे. रोजगार चीनी मिलों के जरिए लोगों को मिलता था. हमारी सरकार आने के बाद पुनः चीनी मिलों को शुरू कर दिया गया है, जिससे लोगों को रोजगार मिलता रहे और किसान की आर्थिक स्थिति मजबूत होती रहे.