उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएए समर्थनः जन जागरण अभियान के लिए सीएम योगी पहुंचे गोरखपुर - जन जागरण अभियान में सीएम योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 प्रबुद्धजन संगोष्ठी के कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान सीएम योगी ने बताया कि देश में एनआरसी को लेकर हो रहे दुष्प्रचार के लिए विपक्ष जिम्मेदार है.

ETV BHARAT
जन जागरण अभियान में सीएम योगी.

By

Published : Jan 5, 2020, 5:34 PM IST

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 प्रबुद्धजन संगोष्ठी के कार्यक्रम में गोरखपुर विश्वविद्यालय पहुंचे. जागरुकता कार्यक्रम में मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के कुलपति श्री निवास सिंह और गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलपति बीके सिंह के साथ कई छात्र-छात्राएं मौजूद रहे.

जन जागरण अभियान में सीएम योगी.

एनआरसी को लेकर देश में हो रहे दुष्प्रचार पर सीएम योगी ने कहा कि प्रथम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने प्रबुद्धजनों के साथ मिलकर जागरुकता पैदा करने की कोशिश की है, जिसे समाजवादी और कांग्रेस पार्टी ने मिलकर लोगों के दिलों में गलतफहमी पैदा की है.

नागरिकता संशोधन कानून और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर को लेकर उत्तर प्रदेश में हो रहे विरोध को विपक्षी दल हवा देने में जुटे हैं, वहीं राज्य सरकार इसे भ्रम बताकर स्थिति साफ करने के प्रयास में हैं. अब इस काम में पुलिस प्रशासन को भी लगाया गया है.

इसे भी पढ़ें- CAA से कांग्रेस के पापों का परिमार्जन कर रही मोदी सरकार: सीएम योगी

सीएम योगी ने सभी जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को सीएए और एनआरसी पर जागरुकता अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details