गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एक संत का अपना व्यक्तिगत जीवन नहीं होता. वह देश व धर्म के लिए समर्पित होता है. देश और समाज की आवश्यकता क्या है, संत की वही प्राथमिकता है. महंत दिग्विजयनाथ ऐसे ही संत थे, जिन्होंने अपने समय की चुनौतियों के लिए संघर्ष किया. ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ की 54वीं और महंत अवेद्यनाथ की 9वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में आयोजित साप्ताहिक श्रद्धाजंलि समारोह में बोल रहे थे. मुख्यमंत्री ने कहा कि महंत दिग्विजयनाथ का संबंध राजस्थान के मेवाड़ के उस राणा कुल से है, जिसने देश के स्वाभिमान के लिए लड़ते हुए अपना जीवन समर्पित कर दिया.
योगी ने महंत दिग्विजयनाथ के कार्यों को याद किया :मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि महंत दिग्विजयनाथ ने गोरक्षपीठ से जुड़कर सबसे पहले शिक्षा पर जोर देते हुए महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद की स्थापना की. युवा पीढ़ी राष्ट्रभावना से ओतप्रोत हो, इसके लिए उन्होंने अपने संस्थानों का विस्तार किया. उनके द्वारा स्थापित शिक्षा परिषद एक विश्वविद्यालय की स्थापना में योगदान देने के साथ अपना विश्वविद्यालय स्थापित कर चुका है. साथ ही ही चार दर्जन शिक्षण प्रशिक्षण संस्थानों की स्थापना कर राष्ट्र व समाज से जुड़ी चुनौतियों के लिए युवा पीढ़ी को तैयार करने का काम कर रहा है. महंत दिग्विजयनाथ ने बिखरे हुए नाथ योगियो को संगठित करने के लिए योगी महासभा का गठन किया.
देश के नेतृत्व के साथ चलें :योगी ने कहा कि यह एक नया भारत है. हम सभी का दायित्व है कि हम देश के नेतृत्व के साथ कदम से कदम मिलाकर चलें. इसके लिए हमें शिक्षा पर ध्यान देना होगा. राष्ट्रीय शिक्षा नीति इसके लिए एक संकल्प पत्र है. इसके आधार पर हम देश के साथ-साथ अपने जीवन के सपनों को साकार कर सकते हैं.