गोरखपुर:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अपने दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंच रहे हैं. इस दौरान वह गोरखनाथ मंदिर में नाग पंचमी के अवसर पर आयोजित होने वाली और वर्षों से चली आ रही परंपरा कुश्ती के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शामिल होकर विजेता पहलवानों को सम्मानित करेंगे. हालांकि उनके आगमन का कोई अधिकारी प्रोटोकॉल जारी नहीं हुआ है. वहीं गोरखपुर में देर रात से भारी बारिश भी हो रही है, लेकिन कार्यक्रमों की तैयारी और सीएम के आगमन के मद्देनजर प्रशासनिक व्यवस्थाएं चाक-चौबंद की गई हैं. इस दो दिवसीय दौरे में करीब 125 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी सीएम के द्वारा किया जाना है.
गोरखनाथ मंदिर में नागपंचमी के अवसर पर परंपरागत रूप से आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता का उद्घाटन सोमवार को हुआ. जहां पहले दिन कुल 75 जोड़ कुश्ती प्रतियोगिता का हुआ. तीन अलग-अलग भार वर्ग में गोरखपुर केशरी, गोरखपुर कुमार और गोरखपुर अभिमन्यु के लिए मंदिर प्रांगण मे पहलवानों ने जोरदार प्रदर्शन किया. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोरखपुर महापौर सीताराम जायसवाल, विशिष्ट अतिथि गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ रहे. आज सायंकाल 4:00 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा गोरखपुर केसरी, गोरखपुर कुमार और अभिमन्यु के विजेता पहलवानों को पुरस्कृत किया जाएगा. माना जा रहा है सीएम योगी शाम 4 बजे प्रतियोगिता में शामिल होंगे.